‘अन्नदाता को सलाम…!’ बारिश में बह गई किसान की पूरी फसल, पानी में कूदकर बचाई पूरे साल की मेहनत; इमोशनल Video वायरल

Farmer Viral Video: भारत में किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि मेहनत का दूसरा नाम हैं। लेकिन जब आसमान से आफत बरसती है, तो उनकी सालभर की मेहनत कुछ ही पलों में बर्बाद हो जाती है। अभी एक ऐसा ही दिल को छू जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किसान तेज बारिश के बाद पानी में बहती अपनी सब्जियों को बचाने के लिए जान जोखिम में डाल देता है।

क्या है इस वीडियो में?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान पुल के पास पानी में बहती हुई सब्जियों को पकड़-पकड़कर किनारे रख रहा है। उसके खेत में जो भाजी उगी थी, वो बारिश के तेज पानी के साथ बह गई, लेकिन वह किसान हार मानने को तैयार नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ax_manish_4

वह खुद पानी में लेट जाता है और हर गड्डी को बचाने की कोशिश करता है। वीडियो में साफ दिखता है कि उसकी आंखों में दुख है… लेकिन हिम्मत नहीं टूटी।

कहां का है ये वीडियो?
वीडियो किस जगह का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन इंस्टाग्राम पर ये @ax_manish_4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और बहुत से लोग इमोशनल कमेंट कर रहे हैं।
‘इस वीडियो ने मेरी आंखें नम कर दी।’
‘हम खाना बर्बाद करते हैं, और देखिए किसान कैसे एक-एक गड्डी बचा रहा है।’
‘सलाम है इस मेहनतकश को।’