बजट में किसानों को मिल सकती है बड़ी राहत, कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताई सरकार की प्‍लानिंग       

मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने है इस बार के बजट में भी चुनाव का असर देखने को मिल सकता है

सभी क्षेत्रों में सरकार जोर देने की पूरी कोशिश करेगी

इस बजट से आम जनता को कितना लाभ मिलता है | कृषि मंत्री ने पहले ही यह संकेत दे दिए है की आगामी बजट में किसानो को मिल सकती है बड़ी रहत | इस बजट से किसान को आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम बढ़ा सकेंगे | किसान सब्सिडी के आधार पर अपने ही गाँव में धंदे स्थापित कर सकेंगे |

पाकिस्तान से दोस्ती रखने वाले ,देश के दुश्मन

जबलपुर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने भारत विरोधी ताकतों पर भी निशाना साधा.  कहा पाकिस्तान को जो भी व्यक्ति दोस्त मानता है वह देश का दुश्मन है और न ही उसे देश में रहेने का अधिकार है | हरदा जिले से मंदिर बनवाने की शुरुआत होगी | कृषि मंत्री कमल पटेल ने यह ऐलान किया कि, वे अपने हरदा जिले में हर ग्राम पंचायत में भारत माता का मंदिर बनवाने जा रहे हैं |

प्रधानमंत्री को सच्चे गांधीवादी की संज्ञा दी,

कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को सच्चा गाँधीवादी बताया |कहा मोदी ने राष्ट्रपिता के सपनो को साकार कर दिया | कमल पटेल ने कांग्रेस  को आड़े हातो लेते हुए कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है पर अब कुछ हाथ में नही रहा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कमल पटेल ने कहा कि, पीएम मोदी ने देश की तस्वीर ही बदल कर रख दी है |