किसान आंदोलनः 6 किसानों पर एफआईआर, एक किसान और एसआई की मौत

स्वतंत्र समय, अंबाला

किसान आंदोलन में पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच का 16 फरवरी को चौथे दिन शंभू बॉर्डर पर फिर हंगामा हुआ। किसानों ने बैरिकेडिंग की तरफ बढऩे की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले बरसा दिए। शरीर पर गोले फटने की वजह से कई किसानों को चोटें आई हैं।

किसान आंदोलन में SI की मौत

उधर, अंबाला में तैनात जीआरपी के एसआई हीरालाल की मौत हो गई। इसकी वजह आंसू गैस के गोले से दम घुटना बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह शंभू बॉर्डर पर धरने में आए गुरदासपुर के किसान ज्ञान सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। खनौरी बॉर्डर पर पुलिस पर हमला करने के आरोप में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ समेत 6 पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संघ ने आज ग्रामीण भारत बंद बुलाया। इसमें गांवों में दुकानें बंद करने और किसानों के खेतों में काम न करने को कहा गया। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में 4 बजे तक बाजार बंद रहे। रोडवेज की बसें नहीं चलीं। राजस्थान में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर रहा। बीकेयू (चढ़ूनी) के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के कई टोल नाकों को 12 से 3 बजे तक फ्री कराया।