इंदौर में किसान रैली, पुलिस ने सिटी में प्रवेश करने से रोका, ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का जमकर विरोध

Indore News : इंदौर और उज्जैन में आज बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है। किसान टैक्टर के साथ हातोद से इंदौर पहुंचे।  गौरतलब है कि ये रैली इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को निरस्त करने और सोयाबीन की खरीदी के समर्थन मूल्य पर करने और मुआवजें की दर बढ़ाने जैसी मांगो को लेकर निकाली जा रही है। 

किसानों की ट्रैक्टर रैली हातोद से शुरू होकर गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर चौराहा 
और नावदा पंथ मार्ग से सिरपुर तालाब पहुंचेगी। यहां ट्रैक्टरों के पार्किंग की सुविधा की गई है। साथ ही तालाब से किसान चंदन नगर, लाबरिया भैरू और महू नाका मार्ग से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचक ज्ञापन सौंपेंगे।

लेकिन सिटी में टैक्टर रैली रोके जाने पर किसानों ने नाराजगी जताई है, उन्होंने इसके खिलाफ नारेबाजी की। रैली मार्ग सीधा होने के कारण फिलहाल ट्रैफिक डायवर्ट नहीं किया गया है। वहीं रैली को लेकर डीसीपी आनंद कलादगी का कहना है कि हर चौराहे पर जवान तैनात किया गया है। जरूरत पड़ने पर एक लेन बंद कर दी जाएगी और दूसरी लेन से वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

आपको बता दें कि इंदौर उज्जैन ग्रीन फील्ड कॉरिडोर परियोजना के तहत इंदौर के सांवेर और हातोद के करीब 20 गांवो और उज्जैन जिले के आठ गांव प्रभावित हो रहे है। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने तय किया मुआवजा बाजार मूल्यों से बहुत कम है। गाइडलाइन के अनुसार दो गुना मुआवजा देने की बात कही गई थी। जबकि जमीन के वास्तविक दाम पांच गुना तक बढ़ चुके है। 

रैली में किसान ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के विरोध के साथ ही भावांतर योजना को स्थगित करने की मांग कर रहे है और सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर करने और प्याज के दाम बढ़ाने की मांग कर रहे है।