अतुल शर्मा/आगर मालवा: आगर ब्लाक के ग्राम पंचायत मालीखेड़ी में पायोनियर कंपनी द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । किसान संगोष्ठी मे पायोनियर कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी कुंदन यादव, हेमराज लववंशी ने किसानो को सरसों (रायडा) की हाइब्रिड किस्म 45S46 व 45S47 की विशेषताएं बताई व कम्पनी टीम द्बारा किसानो को बीज की बुवाई, उर्वरक एवं खरपतवार नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी गई।
सरसों का उत्पादन बढ़ाने की प्रमुख विधियाँ बताई गई जिससे किसानो को अधिक उपज मिल सके ।इसी के साथ आने वाले खरीफ सीजन में पायोनियर मक्का P3302 ले टक्कर के बारे में बताया ।किसान संगोष्ठी मे मालीखेड़ी, गुरुखेड़ी, झोंटा, कुण्डीखेडा, के किसानो ने भाग लिया। किसान संगोष्ठी में मानसिंह यादव, अशोक यादव, मोहन यादव, ईश्वर यादव, प्रहलाद यादव, ईश्वर यादव, रितेश उपाध्याय , गोविन्द यादव, यशवंत सिसोदिया, एवं समस्त गांव के किसान उपस्थित रहे।