किसान 31 जुलाई तक अपनी फसल का बिमा कराएं, वरना बैंक काट लेगा फसल बीमा का प्रीमियम

किसानों को अपनी फसल का बीमा कराने के लिए जुलाई तक का वक़्त दिया है। ऐसे किसान जिनके पास क्रेडिट कार्ड है, उनको फसल का बीमा नहीं कराना है तो वह बैंकों को 24 से 31 जुलाई तक पत्र लिखकर अवगत करा दें।

यदि ऐसा नहीं किया तो फसल बीमा की प्रीमियम बैंक काट लेगा। इसके लिए सरकार ने प्रत्येक बैंक शाखा पर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी गोष्ठियां आयोजित कर किसानों में जागरूकता फैलाने की बात कही है।

फिलहाल इन फसलों का हो रहा बीमा

इस समय खरीफ की फसलों का बीमा किया जा रहा है। इसमें बाजरा, धान, मक्का व उड़द की फसल शामिल है। सरकार ने किसानों को फसल बीमा कराने के लिए बैंक व कृषि विभाग के अधिकारियों को जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं।