Viral Video: अक्सर लोग कहते हैं कि पिता का दिल पत्थर जैसा होता है, मगर इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हर किसी की सोच बदल जाएगी। जिस तरह मां के आंसू सबको दिखाई देते हैं, वैसे ही पिता का दर्द अक्सर छुपा रह जाता है। वह वही इंसान है, जो पूरे परिवार की ढाल बनकर हर मुसीबत से लड़ता है, मगर जब बात बेटी की विदाई की आती है, तो सबसे ज्यादा टूट वही जाता है।
हल्दी की रस्म में टूटा पिता का सब्र
सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को हल्दी लगाते वक्त खुद को रोक नहीं पाते और फूट-फूट कर रोने लगते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दी की रस्म चल रही है, माहौल पूरी तरह से भावुक है। पिता जैसे ही अपनी बेटी के पास हल्दी लगाने के लिए पहुंचते हैं, उनके सब्र का बांध टूट जाता है।
View this post on Instagram
वे अपनी बेटी के माथे पर हल्दी लगाते हैं और अचानक जोर-जोर से रोने लगते हैं। उनकी हालत देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं। बेटी खुद को नहीं संभाल पाती और वो भी रोने लगती है। मां उन्हें शांत करने की कोशिश करती है, लेकिन पिता अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाते और रोते हुए वहां से चले जाते हैं।
लोगों की आंखों में भी आए आंसू
इस वीडियो को देखकर हजारों यूजर्स भावुक हो गए। किसी ने लिखा, ‘पिता को इस तरह रोते हुए कभी नहीं देखा’, तो किसी ने कहा, ‘जो लोग कहते हैं कि पिता नहीं रोते, उन्हें ये वीडियो जरूर देखना चाहिए।’