पापा ने नन्ही परी के हाथ में पकड़ा दी छिपकली, फिर बच्ची ने जो किया देख चौंक जाएंगे आप!

Child Daughter Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। वीडियो में एक छोटी बच्ची बिलकुल भी डर नहीं दिखाती, बल्कि वो छिपकली के बच्चे से ऐसे खेलती है जैसे वो कोई प्यारा टॉय हो।

छिपकली को घर ले जाना चाहती है बच्ची
ये वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @avyanshimehta ने शेयर किया है। इसमें एक पिता अपनी बेटी को छिपकली पकड़ना सिखाते नजर आते हैं। बच्ची जब पहली बार छिपकली पकड़ती है, तो वो डरने की बजाय उससे बात करने लगती है। बच्ची कहती है कि वो उसे घर ले जाना चाहती है और उसके साथ सोना चाहती है।

वीडियो में बच्ची की मासूम बातें सुनकर लोग हैरान रह गए हैं। वह अपने पापा से पूछती है, ‘छोटे से छिपकली की मम्मी कहां है?’ और ये बात सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रही है।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा – ‘बच्ची मेरे सबसे बड़े डर से खेल रही है।’
दूसरे ने कहा – ‘ऐसे पापा हो तो बेटियां किसी से नहीं डरेंगी।’
तीसरे ने लिखा – ‘ये दुनिया की पहली लड़की है जिसे छिपकली से डर नहीं लगता।’