‘बाप का दर्द सिर्फ…’, बेटी की विदाई पर फूट-फूटकर रोने लगे पापा, इमोशनल Video से लोगों की आंखें हुईं नम!

Father-Daughter Emotional Video: बेटी की शादी का दिन हर पिता के लिए सबसे भावुक होता है। जिस बेटी को गोद में खिलाया, हाथ पकड़कर चलना सिखाया, उसे विदा करते वक्त आंखें भर आना लाजमी है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी की विदाई के वक्त खुद को रोक नहीं पाता और फूट-फूटकर रो पड़ता है।

क्या है इस वीडियो में?
वीडियो में दिखता है कि शादी का स्टेज सजा हुआ है। दुल्हन बैठी है और उसके पिता उसके सिर पर अक्षता (चावल) डालते हैं। लेकिन जैसे ही वो ये रस्म करते हैं, उनकी आंखों से आंसू झरझर बहने लगते हैं। पिता को रोता देख दूर खड़ी उनकी दूसरी बेटी दौड़कर आती है और उन्हें गले से लगा लेती है, लेकिन फिर भी पिता की रुलाई बंद नहीं होती। यह दृश्य इतना भावुक है कि जिसने भी वीडियो देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ghadge Farmhouse (@ghadgefarmhouse)

वीडियो कहां से आया है?
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @ghadgefarmhouse से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘जिस पल पापा को एहसास हुआ… उसे विदा करने का समय आ गया है’। वीडियो देख लोगो ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा, ‘पिता के आंसुओं से बड़ी कोई भावना नहीं होती।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बाप का दर्द सिर्फ बाप ही समझ सकता है।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पिता का प्यार कभी-कभी माँ से भी गहरा होता है’