भोपाल के दवा बाजार में FDA ने मारा छापा, प्रतिबंधित कफ सिरप की 80 बॉटल्स जब्त की

Bhopal News : छिंदवाड़ा में कफ सिरप के कारण मासूम बच्चों की मौतों के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन ने सख्ती से कार्यवाही शुरू करदी है। राजधानी भोपाल में इसका बड़ा असर दिखाई दे रहा है। मंगलवार को (FDA) फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने भोपाल के दवा बाजार में छापेमार कार्यवाई की है। 

FDA की टीम ने दवाओं की दुकानों पर जाकर दो कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ सिरप जिन सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। टीम ने इन्हीं दो दवाओं के खोज की और 80 बोतलें जब्त की। इस अभियान में एफडीए की टीम ने दवा बाजार की दुकानों से 10 बोतलों के सैंपल लिए और उनके जब उनका परीक्षण किया गया तो वे प्रतिबंध कफ सिरप ही पाई गई।

टीम ने 10 बोतलों को सील किया और बाकी की लगभग 80 बोतलों को जब्त किया। इन कफ सिरप में री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर में खतरनाक केमिक डायएथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई थी।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ। जिसमें 19 दवाओं के सैंपल्स की जांच में अब तक तीन कफ सिरप अमानक पाए गए है। इनमें से कोल्ड्रिक कफ सिरप तमिलनाडु और री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर गुजरात में बनाए जाते है। दवा बाजारों में प्रतिबंधित दवाओं की जांच का अभियान ना केवल भोपाल बल्कि इंदौर में भी सरगर्मी से चल रहा है।

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने शहर में जहरीले कफ सिरप के मामले में बड़ा निर्देश जारी कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिबंधित ड्रग्स वाली कफ सिरप अगर किसी डॉक्टर ने लिखी तो उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर सीधे जेल भेज दिया जाएगा।