उतराखंड में भारी भूकंप की आशंका |

उतराखंड में भी आ सकता है तुर्की जैसा भूकंप,डॉ एन पूर्णचंद्र राव के द्वारा दी गयी चेतावनी

डॉ एन पूर्णचंद्र राव के द्वारा दी गयी चेतावनी से लोगो के होश उड़ गये है, राव ने बताया की उतराखंड में भी तुर्की जेसा भूकंप आ सकता है , क्युकी उतराखंड क्षेत्र में सतह के नीचे बहुत तनाव पैदा हो रहा है.और बताया जा रहा है की यह तनाव तभी दूर होगा जब एक बड़ा भूकंप आएगा, यह भी बताया जा रहा है की भूकंप की तारीख और समय की भविष्यवाणी नही की जा सकती है

राव ने कहा है कि विनाश कई कारकों पर निर्भर करेगा जो एक भू-क्षेत्र से दूसर भू-क्षेत्र में भिन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड पर केंद्रित हिमालयी क्षेत्र में लगभग 80 भूकंपीय स्टेशन स्थापित किए है. हम इसकी रियल टाइम निगरानी कर रहे है. हमारा डेटा दिखाता है कि तनाव काफी समय से जमा हो रहा है.

पूर्णचंद्र राव ने बताया कि हमारे पास क्षेत्र में जीपीएस नेटवर्क है.जीपीएस पॉइट हिल रहे हैं, जिसकी वजह से जो सतह के नीचे होने वाले परिवर्तनों का संकेत दे रहे है. राव ने कहा कि पृथ्वी के साथ क्या हो रहा है. यह निर्धारित करने के लिए वेरियोमैट्रिक जीपीएस डाटा प्रोसेसिंग विश्वसनीय तरीकों में से एक है

राव ने कहा की हम कोई तय समय और तारीख की नहीं बता सकते है लेकिन उत्तराखंड में कभी भी भारी भूकंप आ सकता है भारत के इस शीर्ष वैज्ञानिक की टिप्पणी बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों के एट्री गेट माने जाने वाले जोशीमठ में भूधसाव के बारे में बात करते हुए सामने आई है.आपको बता दे कि चार धाम की यात्रा अगले दो महीने में शुरू होगी. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उत्तराखंड के पहाड़ों पर आना जाना शुरू हो जाएगी.