25 को इंदौर Congress में बड़ी टूट-फूट की आशंका

स्वतंत्र समय, इंदौर

इसी माह की 25 अप्रैल को एक ओर शंकर लालवानी भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन फार्म जमा करेंगे, वहीं भाजपा कांग्रेस ( Congress ) के एक बड़े किले में सेंध लगाएगी। ऐसी चर्चा चल रही है की इंदौर कांग्रेस में बड़ी टूट फूट हो सकती है यानी इस दिन कांग्रेस के चुनिंदा पार्षदों सहित कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है की कितने कांग्रेसी भाजपा में शामिल होंगे, लेकिन कांग्रेस खेमे में जमकर भगदड़ मची हुई है। इसको रोकने के लिए मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शहर कांग्रेस से लगातार सम्पर्क कर फीडबेक ले रहे है। पता चला है की पटवारी एक दो दिनों में इंदौर आने वाले है और वे नेताओं और कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करेंगे।

Congress नेताओं का भाजपा में शामिल होना थम नहीं रहा

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान समाप्त हो चुका है अब दूसरे और तीसरे चरण की तैयारियां चल रही है, लेकिन कांग्रेस ( Congress ) नेताओं के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। नई जानकारी सामने आई है की इस बार इंदौर के कांग्रेसी नेता भाजपा में जाने की तैयारी कर रहे है। भाजपा स्थापना दिवस वाले दिन से ही कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही थी। इनके शामिल होने के लिए उचित समय का इंतजार कर रहे थे। बताया गया है की कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल और पंकज संघवी तीनों ने कांग्रेसियों को भाजपा में लाने की कमान संभाल रखी है।

नॉमिनेशन वाले दिन शामिल हो सकते हैं Congress नेता

कांग्रेस ( Congress ) के सूत्रों ने बताया की पार्टी स्तर पर जो चर्चा चल रही है उसके मुताबिक इंदौर तीन पार्षद, नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल हो सकते है। इसी माह की 25 तारीख को भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। ऐसा बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में ही कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होने की इच्छा रख रहे थे। हांलाकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है की 25 तारीख को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कांग्रेस के कितने नेता भाजपा में शामिल होंगे। इस मामले में भाजपा संगठन का कहना है की महू के रामकिशोर शुक्ताल को भाजपा में शामिल करवाया गया है हालांकि अभी उन्हें पार्टी की तरफ से प्राथमिक सदस्यता नहीं मिली है। उधर कांग्रेस संगठन का कहना है की जिनको जाना था, वे चले गए हैं और अब कोई भी निष्ठवान कांग्रेसी भाजपा में नहीं जा रहा है।

चिंता में है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की इस चर्चा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चिंता बढ़ा दी है। चुवार प्रचार के लिए प्रदेश का दौरा कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने गृह जिले में हो रही तोडफोड़ को लेकर काफी चिंतित है। वे इंदौर के सभी सीनियर नेताओं के सम्पर्क में है और लगातार उनसे फीडबेक ले रहे है। पटवारी एक दो दिनों के भीतर इंदौर दौरे पर आ रहे है। इस दौरे के दौरान वे चुनाव प्रचार कम करेंगे बल्कि कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस पार्षदों से भी बैठक करने के लिए समय निर्धारित किया जा रहा है। अब देखना है की 25 तारीख को कितने कांग्रेसी भाजपा में शामिल होते है।