भारत-पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप में महिला क्रिकेटर मच्छरों से परेशान

कोलंबो में आज महिला वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने है। लेकिन खेल के मैदान में मच्छरों के हमले से दोनो देशों की महिला टीम परेशान हो रही है। मच्छरों के कारण कई बार मैच को रोकना भी पड़ रहा है।  टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। वहीं, पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। क्रिकेट के मैदान पर एकबार फिर से फैंस भारत और पाकिस्तान की टीमों को देखने वाले हैं। इससे पहले एशिया कप 2025 के फाइनल में 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर 9वीं बार कब्जा किया था।

कोलंबों में छठा मैच
अब बारी भारतीय महिला क्रिकेटरों की है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट का रिकॉर्ड भारत के सामने बेहद खराब है। 11 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुईं हैं और हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। पाकिस्तान का एक बार भी खाता नहीं खुला है। कोलंबो में आज दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में आमने-सामने हैं।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया। वहीं, पाकिस्तान का अभी तक खाता तक नहीं खुला है। अपने पहले ही मुकाबले में उसे बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोलंबो में आज दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया। वहीं, पाकिस्तान का अभी तक खाता तक नहीं खुला है। अपने पहले ही मुकाबले में उसे बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

नहीं मिलाया पाकिस्तानी कप्तान से हाथ
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । यहीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह फातिमा सना से हाथ मिलाने से मना कर दिया।

ये है दोनो टीम की खिलाड़ी
पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन):-
मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन):-
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी

स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ओपनिंग करने आई हैं। मंधाना के बल्ले से पहला चौका निकला। भारत बडा स्कोर बनाने को देखेगा क्योंकि बारिश की भी आशंका है।

मच्छर मार स्प्रे का छिड़काव
भारत और पाकिस्तान का मैच तकनीकी कारणों से रुक गया है। अचानक से अंपायरों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को बाहर बुला लिया। इस बीच मैदान पर मच्छरों को भगाने की तैयारी करते हुए ग्राउंड स्टाफ को देखा गया। इसके बाद मच्छर भगाने के लिए स्प्रे का प्रयोग किया गया। यहीं मच्छर दोनों टीमों की खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं। इसी कारण कुछ देर के लिए मैच रुक गया क्योंकि पाकिस्तानी टीम स्प्रे का यूज कर रही है।