फराह खान का बड़ा खुलासा : YouTube चैनल से होती है फिल्मों से ज्यादा कमाई

Mumbai News : बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपनी कमाई को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सन् 2024 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने वाली फराह ने बताया है कि वह व्लॉगिंग से इतनी कमाई कर रही हैं, जितनी उन्होंने शायद फिल्में डायरेक्ट करके भी एक साल में नहीं की।

ये बात उन्होंने सोहा अली खान के साथ एक बातचीत के दौरान कही।फराह खान ने इसी साल फूड और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल पर आधारित व्लॉगिंग शुरू की थी, जो तेजी से लोकप्रिय हो गई। उनके वीडियो में नजर आने वाले उनके कुक दिलीप भी एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं।

फिल्मों से ज्यादा YouTube से कमाई

जब सोहा अली खान ने उनसे यूट्यूब से होने वाली कमाई के बारे में पूछा, तो फराह ने इसे ‘बहुत ज्यादा’ बताया। उन्होंने मजाक में कहा कि यह उनकी सालाना फिल्मी कमाई से भी अधिक है।

फराह खान ने कहा –“पूरे करियर में शायद एक साल में भी मैंने इतनी कमाई नहीं की, जबकि मैंने इतनी सारी फिल्में डायरेक्ट की हैं।” 

फराह ने ये भी बताया कि यूट्यूब उन्हें पूरी रचनात्मक स्वतंत्रता देता है, जो उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म या टीवी चैनलों पर नहीं मिलती थी। उन्होंने कहा, “ये मेरा अपना चैनल है, इसलिए कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म या प्रोडक्शन हाउस मुझे ये नहीं कहता कि ‘ये हिस्सा काटना पड़ेगा’। न ही कोई टीवी चैनल यह बताता है कि सिर्फ यही गेस्ट ला सकती हो।”

क्यों शुरू किया था यूट्यूब चैनल?

फराह ने व्लॉगिंग शुरू करने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करने के बाद उन्हें पता था कि शूटिंग शुरू होने में करीब एक साल का वक्त लगेगा। उनकी टीम लगातार उन्हें चैनल शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने हामी भर दी।

इसके अलावा, एक व्यावहारिक कारण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बच्चे जल्द ही यूनिवर्सिटी जाने वाले हैं। यूट्यूब से होने वाली अतिरिक्त कमाई उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए बचत करने में मदद करेगी।

यह भी देखे….

कैसे हिट हुए फराह के व्लॉग्स?

फराह ने अपने चैनल के लिए फूड-रिलेटेड कंटेंट चुना। उन्होंने अपने कुक दिलीप को वीडियो का हिस्सा बनाया और उन्हें मजेदार पंचलाइनें दीं, जो दर्शकों को खूब पसंद आईं। दिलीप के साथ उनकी नोकझोंक उनके व्लॉग्स की पहचान बन गई है।

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ दूसरे व्लॉग के बाद ही उन्हें यूट्यूब की तरफ से ‘सिल्वर प्ले बटन’ मिल गया था।

अपने व्लॉग्स में फराह सेलिब्रिटीज के घर जाकर उनकी किचन में खाना बनाती हैं और दर्शकों को उनके घर का टूर भी कराती हैं। चैनल की सफलता के बाद फराह ने अपने एक वीडियो में यह भी बताया था कि उन्होंने दिलीप की सैलरी बढ़ा दी है।