इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आए दिन कुछ ना कुछ हादसे हो रहे है। कभी बिल्डिंगो में आग रही है तो कभी गाड़ियों में। अब हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हरदा से इंदौर आ रही बस में नवलखा चौराहे से पहले भीषण आग लग गई। बस में करीबन 15 से ज्यादा यात्री सवार थे। कंडक्टर और ड्राइवर की समझदारी से सभी को जल्द से बाहर निकाला गया। मामले की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के लिए बता दें तब तक आग ने पूरी बस को अपने कब्जे में ले लिया था। बस आग का गोला बन गई थी और पूरी तरह से जल गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक डीजल भरवाने के दौरान बस में आग लगी है। ड्राइवर बस को पेट्रोल पंप से सड़क की तरफ ले जा रहा था तभी बस आग का गोला बन गई।
Also Read – MP Tourism : मध्यप्रदेश का ये प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बना देगा दीवाना, खूबसूरती में है सबसे आगे
हालाँकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। बता दें अग आग पेट्रोल पंप पर पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत पेट्रोल पंप के बाहर गाड़ी को ले गया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। आस-पास के लोगों ने मिलकर समय रहते आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दे दी। गौरतलब है कि एक दिन पहले इंदौर-रतलाम मेमू ट्रेन की बोगी में भी आग लग गई थी। इसमें भी कोई जानहानि नहीं हुई थी।