इंदौर में भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने कांग्रेसियों को खदेड़ा, कई मीडियाकर्मी घायल

Indore News : इंदौर नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार, कर वृद्धि के विरोध में आज कांग्रेस ने नगर नगर निगम पर प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और बड़े नेताओं की अगुआई में किए गए इस प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग मौजूद हुए। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई कि कांग्रेसियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने वाटर केनन का इस्तेमाल किया और कई कांग्रेसियों को जमकर खदेड़ा।

 कई मीडियाकर्मी हुए घायल

इस बीच एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाइव रिपोर्टिंग करने पहुंचे एक कैमरामैन पर भी वाटर केनन चला दी गई, जिसमें वह तेज प्रेशर की वजह से बौछार लगते ही आगे नीचे गिर पड़े।

इस हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है। इनके साथ ही कई मीडियाकर्मियों को भी वाटर केनन का शिकार होना पड़ा, जिसमें प्रदर्शन के बीच कई मीडियाकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्लाबोल

जानकारी के मुताबिक कांग्रेसियों ने ये प्रदर्शन भ्रष्टाचार के खिलाफ किया, जिसमें उन्होंने जमकर बीजेपी पर हमला बोला है। वहीं नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से स्वतंत्र समय ने जब बातचीत कि तो उन्होंने कहा कि- ये प्रदर्शन बीजेपी के लिए अभी सिर्फ ट्रेलर है। आगे-आगे देखिये होता है क्या.. हम आने वाले समय में इंदौर का जन सैलाब इकठ्ठा करेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।