बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे 50 हजार संत | आस्था और धर्म से खिलवाड़ मंजूर नहीं

सोशल मीडिया पर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतरे सनातनी ट्विटर ,फेसबुक,व्हाट्सउप हर तरफ सिर्फ #बागेश्वर_धाम_सरकार का ट्रेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश का संत-पुजारी संगठन बहुचर्चित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में उतर आया है। संतों ने संगठन की बैठक में शनिवार को शास्त्री के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ यदि किसी तरीके की साजिश हुई, तो उसके खिलाफ साधु-संत समाज सड़क पर उतरेगा। 50 हजार साधु-संत सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।
यह प्रस्ताव संगठन की बैठक में उस वक्त रखा गया, जब भोपाल के गांधी भवन में उसका स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि कोई संस्था या समाज अगर पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर आरोप लगाता है या उनकी प्रतिष्ठा पर अंकुश लगाता है तो उसके विरोध में 50 हजार संत सड़कों पर उतर जाएंगे। संत-पुजारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दीक्षित ने कहा कि हम बागेश्वर धाम सरकार का समर्थन करते हैं और उनके ऊपर लगाए गए आरोपों की एकमत होकर निंदा करते हैं।

मामला बर्दाश्त के बाहर:
नरेंद्र दीक्षित ने कहा कि कोई अगर किसी वैदिक धमार्चार्य, कथाकार की निंदा और अपमान करेगा, तो उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हम समर्थन करते हैं। यदि उनके खिलाफ किसी भी तरीके की साजिश या कार्रवाई की जाती है तो साधु संत समाज सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा। दीक्षित ने 18 मार्च को संगठन की रैली निकालने की घोषणा की।

आस्था और धर्म से खिलवाड़ मंजूर नहीं किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी क्यों नहीं
संगठन के प्रमुख पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ लगातार टिप्पणी और उनका अपमान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका बॉयकॉट किया जाएगा। किसी दूसरे धर्म के खिलाफ इस तरह की बातें नहीं की जातीं। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास की बात की जा रही है, जबकि भगवान हनुमान के पास भूत पिशाच नहीं आते हैं। ऐसे में अंधविश्वास का सवाल नहीं होता है। यदि कोई समिति इस पर सवाल खड़े करती है तो उसे भी हम खुली चुनौती देते हैं।