इस महीने 25 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है। आपको बता दें कि पीएम का मध्यप्रदेश का यह दौरा बेहद खास और अहम होने वाला है, क्योंकि इस दिन फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू ग्वालियर आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी और फिजी के राष्ट्रपति दोनो नेता करीब 2 घंटे तक ग्वालियर में साथ रहेंगे।
सूत्रो के अनुसार 25 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे संभावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी और फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू ग्वालियर आएंगे। जिसके बाद दोनो नेता ग्वालियर का किला और तानसेन के मकबरे पर भी जा सकते है। इस दौरान फिजी और भारत दोनो देशों के मध्य रणनीतिक और व्यापारिक संबंधो पर चर्चा की संभावना है।
गौरतलब है कि फिजी देश दक्षिण प्रशांत क्षेत्र का प्रमुख द्वीप देश है, जो हिंद-प्रशांत रणनीति में एक अहम भूमिका निभा सकता है। भारत देश और फिजी दोनों क्वाड सहयोगियों के साथ अच्छे संबंध रखते है, जिससे समुद्री सुरक्षा और आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन पर काम हो सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय मूल की आबादी ( विशेषकर गिरमिटिया मजदूरों के वंशज) लगभग 37 प्रतिशत फिजी में है। फिजी में हिंदी, भोजपुरी जैसी भाषाएं और भारतीय त्यौहार, भोजन और संस्कृति भी प्रचलित है।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि संभावित कार्यक्र के मुताबिक ग्वालियर के बाद दोपहर 3 बजे पीएम मोदी धार जाएंगे। पीएम मोदी धार जिले के बदनावर में बनने वाले पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। खास बात ये है कि पीएम मित्रा पार्क बनने से पूरे मालवा क्षेत्र में विकास को नए पंख लगेंगे।
क्योंकि यहां धार जिले का बदनावर क्षेत्र पीथमपुर की तरह अब दूसरा वृहद औद्योगिक केंद्र यानी इंडस्ट्रियल हब बनने जा रहा है। यहां पीएम मित्रा पार्क बनने से पूरे मालवा क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा और करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से स्थाई रोजगार भी मिलेगा।