Diljit Dosanjh ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी! सनी देओल की फिल्म Border 2 से हो सकते हैं बाहर?

पंजाबी सिनेमा और बॉलीवुड के सुपरस्टार Diljit Dosanjh इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। उनकी आगामी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इस विवाद का असर अब सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 पर भी पड़ता दिख रहा है, जिसमें दिलजीत एक अहम किरदार निभाने वाले थे। क्या दिलजीत का यह फैसला उनके करियर के लिए भारी पड़ सकता है? आइए, इस पूरे मामले को समझते हैं।

विवाद की जड़: सरदार जी 3 और हानिया आमिर

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 एक हॉरर-कॉमेडी है, जो 27 जून 2025 को केवल विदेशी बाजारों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर का होना होना है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दिलजीत की जमकर आलोचना हो रही है। कुछ लोग इसे भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के दौर में ‘राष्ट्रविरोधी’ कदम बता रहे हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी इस कदम पर कड़ा ऐतराज जताया है।

FWICE ने दिलजीत के इस फैसले को ‘अपदेशप्रेमी’ करार देते हुए उनकी बॉर्डर 2 में कास्टिंग पर सवाल उठाए हैं। संगठन ने फिल्म के निर्माताओं, भूषण कुमार, जेपी दत्ता, और निर्देशक अनुराग सिंह को पत्र लिखकर दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की है। FWICE का कहना है कि सरदार जी 3 में हानिया के साथ काम करना FWICE के पहले के निर्देशों का उल्लंघन है, जिसमें दिलजीत को बॉयकॉट करने की बात कही गई थी।

Diljit Dosanjh का पक्ष

दिलजीत ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और एक इंटरव्यू में कहा कि सरदार जी 3 की शूटिंग उस समय पूरी हो चुकी थी, जब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई बड़ा तनाव नहीं था। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, बल्कि केवल विदेशी बाजारों में ही प्रदर्शित होगी। दिलजीत के पूर्व मैनेजर सोनाली ने भी उनका बचाव करते हुए कहा कि दिलजीत ने हमेशा अपनी कला और काम के जरिए भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने दिलजीत को ‘भारत का सांस्कृतिक प्रतीक’ बताया और कहा कि बार-बार उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है।