सेवा पखवाड़ा में वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता शिविर-वार्ड 9 के पार्षद की नई शुरूआत

भारत में सेवा को हमेशा सर्वोच्च धर्म माना गया है। समाज की भलाई के लिए किया गया हर छोटा-बड़ा कार्य ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। इसी विचार को बढ़ावा देने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विधानसभा क्षेत्र क्र 1 में वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद राहुल जायसवाल ने सेवा पखवाड़ का आयोजन किया । जिसमें सेवा सप्ताह पखवाड़ा के अंतर्गत वार्ड 9 के भाजपा कार्यालय पर वार्ड क्र 9 के साथ ही वार्ड 8 10 12 13 16 17 की जनता को भी सेवा पखवाड़े में आमंत्रित किया गया।

योजनाओं का फायदा दिलाने का प्रयास
पार्षद राहुल जायसवाल ने अपने कार्यालय पर एक शिविर का आयोजन करवाया। जिसके तहत वित्तीय एंव डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम चलाया गया।

महिद्रा फायनांस की ओर से गिफ्ट
यहां जनभागिदारी के तहत महिद्रा फायनांस ने सहयोग करते हुए शिविर में आने वाले लोगों को गिफ्ट दिए। इसके साथ ही एक प्रमाण पत्र देकर यहां आने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाया। यहां महिद्रा फायनांस की टीम ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को देने के उद्देश्य से शिविर में अनेकों लोगों के आभा कार्ड, डीजी लॉकर, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया। यहां आने वाले लोगों को दिए गए गिफ्ट में फ़ूड किट हेल्थ सुरक्षा किट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 11 से 7 बजे तक लगाया गया।
क्या है सेवा पखवाड़ा?
सेवा पखवाड़ा , यह सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिकों से परिपूर्ण करने का एक राष्ट्रीय संकल्प है। हर साल 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला यह अभियान स्वच्छता ही सेवा के विचार को व्यवहार में बदलने का माध्यम है। सेवा पखवाड़ा 2025 में इस भाव को और मजबूती मिली है क्योंकि यह वर्ष भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव और पीएम के 75वें जन्मदिन से जुड़ा है। इसके तहत स्वच्छता ड्राइव, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांग-सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं की जागरूकता के शिविर पूरे देशभर में लगाए जा रहे है। इसके अंदर स्कूल-कॉलेज, पंचायतें, नगर निगम, एनजीओ और स्वयंसेवक भागदारी कर रहे है।

मिसाल पेश करता सेवा पखवाड़ा
पूरे देश में सेवा पखवाड़ा ने वर्षों में लाखों नागरिकों को जोड़कर सतत परिवर्तन की मिसाल पेश की है। स्थानीय स्तर पर एक साफ़ गली, संचालित स्वास्थ्य शिविर और लगाये गए पेड़ों का दीर्घकालिक प्रभाव समुदाय की जीवन गुणवत्ता में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यही छोटे-छोटे कदम देश के बड़े परिवर्तन का आधार बनते हैं।

जिम्मेदार नागरिक बनाएंगी
पार्षद राहुल जायसवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा में 15 दिनों का अभियान नहीं बल्कि यह एक ऐसी आदत और संस्कार की नींव है जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनाएगी।