अस्पताल गेट पर पुलिस का एक्शनः एम्बुलेंस के लिए रोड़ा बन रहे 70 वाहनों से वसूला जुर्माना

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ट्रैफिक पुलिस ने गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में अड़ंगा बन रहे सडक़ पर खड़े करीब आधा सैकड़ा सवारी वाहनों को थाने पहुंचाकर जुर्माना वसूल किया है। पुलिस ने 70 वाहनों से तीस हजार रुपए जुर्माना वसूला है और दो दर्जन वाहन अभी भी थाने में खड़े है। पुलिस कार्रवाई के बाद यहां पर हडक़ंप मच गया और सवारी वाहनों से घिरा एक हजार बिस्तर अस्पताल का गेट खाली हो गया और मरीजों की परेशानी दूर हो गई।

पुलिस का एक्शनः वाहनों का जमावाड़ा हटाया

पुलिस का एक्शन पर डीएसपी यातायात अजीत चौहान ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायत आ रही थी कि एक हजार बिस्तर अस्पताल गेट पर सवारी वाहनों का जमावाड़ा लगा रहता है और मरीजों को आने जाने में परेशानी होती है। हद तो यह है कि गंभीर मरीजों को भी गेट पर अड़े इन वाहनों के कारण अंदर पहुंचाने में परेशानी होती है। शिकायत का निराकरण करने के लिए डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी पुलिस बल के साथ यहां पर पहुंचे तो पूरा गेटा सवारी वाहनों के कारण जाम था। पुलिस ने मौके पर मिले आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहनों को थाने पहुंचा दिया।

पुलिस के एक्शन से मचा हड़कंप

पुलिस कार्रवाई के शुरू होते ही सडक़ पर बेतरतीव खड़े सवारी वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन गायब हो गए और जो वाहन गेट पर दो मिनट से ज्यादा रूका उसे थाने पहुंचा दिया। इस दौरान पुलिस ने 82 वाहनों को पकड़ा है। जिनमें 70 वाहनों पर चालान कर जुर्माना वसूल किया है।

वाहनों को छुड़ाने आए सिफारिस भरे फोन

वाहनों के थाने पहुंचते ही कुछ रसूखदारों के फोन पुलिस अफसरों के पास पहुंचे और उनकी सिफारिस की, लेकिन इन सवारी वाहन चालकों को काफी समय से समझाइश देने के बाद इनके व्यवहार में सुधार ना होने के कारण पुलिस अफसरों ने एक भी सिफारिश को नहीं सूना और सभी वाहनों के चालान कर दिए।

लगातार चलेगी कार्रवाई

डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि अस्पताल गेट पर वाहनों के जमावाड़ा को खत्म करने के लिए अब यहां पर रोजाना अलग-अलग समय पर कार्रवाई की जाएगी, जिससे वाहन चालकों को सुधारा जा सके।