स्वतंत्र समय, भोपाल
मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर ( FIR ) दर्ज की गई है। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में धारा 188 के तहत उन पर केस दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग ने पूर्व मंत्री कमल पटेल पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ अनुपम राजन ने FIR कर लिया एक्शन
उधर, सीईओ अनुपम राजन ने कहा कि दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। प्रदेश में 7 मई को हुए तीसरे चरण के दौरान चुनाव आयोग को वोट डालते वक्त वीडियो बनाने, बच्चों को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट डालने जैसी शिकायतें मिली थीं। भोपाल मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नाबालिग बेटे ने पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वह पिता के साथ बूथ के अंदर जाता दिख रहा है। वीडियो 7 मई को उस वक्त का है, जब भोपाल लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जा रहा था। संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।