गैंगस्टर सलमान लाला को हीरों बता कर भड़काऊ मैसेज करने वालें 61 इस्टाग्राम आईडी पर एफआईआर दर्ज

गैंगस्टर सलमान लाला की विगत दिनों पुलिस के डर से भागते हुए तालाब में डूबने मौत हो गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अपराधी सलमान लाला को हीरों साबित करने का प्रयास किया। इसके साथ ही इसके साथ ही सलमान की मौत को पुलिस के द्वारा करना बताया। लेकिनर इस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पुलिस क्राइम बांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने कड़ी कार्रवाई कर दी है।

सलमान लाला के नाम से है 130 अकाउंट्स
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने अपनी कार्रवाई में सलमान लाला के नाम से बनाई गई फर्जी रील और उसे वायरल करने वाले 130 अकाउंट्स को चिन्हित कर FIR दर्ज करने की तैयारी की है। क्राइम ब्रांच ने 35 आईडी की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं साइबर टीम इन्हें हटाने में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार, लाला का नेटवर्क दुर्लभ कश्यप जैसा था और उसके प्रचार में शामिल युवतियों व परिचितों पर भी कार्रवाई तय है।

61 इंस्टाग्राम संचालकों पर एफआईआर
इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की सोशल मीडिया पर 70 से ज्यादा फर्जी आईडी सक्रिय हैं। यह खुलासा उसके चाचा जावेद ने उसकी मौत के बाद किया था। जावेद का कहना था कि लोगों ने ही सलमान को गैंगस्टर बना दिया। सोशल मीडिया पर उसकी बड़ी फैन फॉलोइंग थी। मौत के बाद कई लोगों ने भड़काऊ पोस्ट और वीडियो डाले। जिस पर पुलिस ने गंभीरता बरतते हुए 61 इंस्टाग्राम आईडी संचालकों पर एफआईआर दर्ज कर लिए है। इन पर बीएनएस की धारा 196,223,353(1)(ए),353(1)(सी) के तहत केस दर्ज किया गया है।
इससे पहले फिल्म एक्टर एजाज खान पर भी केस दर्ज किया गया था। इसके बाद फिल्म एक्टर ने माफी मांग ली थी।

युवतियां भी है इसमें शामिल
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में कुछ सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वालों पर एफआईआर की तैयारी की जा रही है। 35 आईटी लिस्ट की गई। जो लगातार भड़काऊ पोस्ट डाल रही हैं। इन पर केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन पर इंदौर बंद और धार्मिक माहौल बिगाड़ने जैसे पोस्ट डालने के आरोप हैं। हालांकि कई अकाउंट्स से आपत्तिजनक सामग्री हटवा दी गई है, लेकिन पहचान पूरी होने में समय लग सकता है। अधिकारियों ने साफ किया कि सलमान को हीरो बताने वाली युवतियों और उसके प्रचार में शामिल युवकों पर भी कार्रवाई तय है।

फरारी के दौरान हुई थी गैंगस्टर की मौत
गैंगस्टर सलमान लाला एमडी ड्रग केस में फरार था। सूचना मिली थी कि वह जमानत के बाद अपने भाई को लेने स्कॉर्पियो से सागर पहुंचा है। क्राइम ब्रांच टीम जेल से ही उसके पीछे लगी थी। 30 अगस्त की रात करीब 2 बजे इंदौर-सीहोर हाईवे पर एक तालाब के पास उसने गाड़ी रोकी। तभी पुलिस उसे पकड़ने उतरी, लेकिन सलमान ने अंधेरे में छलांग लगा दी। पुलिस को लगा कि वह भाग गया, लेकिन दो दिन बाद 31 अगस्त को उसका शव तालाब से बरामद हुआ।