Indore News : इंदौर के महूनाका क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुले मैदान में रखे प्लास्टिक के पाइपों में अचानक आग लग गई। ये पाइप नर्मदा परियोजना के कार्यों के लिए वहां जमा किए गए थे। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। यह धुआं काफी दूर से ही आसमान में उठता दिखाई दे रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक टैंकर पानी की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
यातायात हुआ प्रभावित
आग लगने की घटना दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट की है। जैसे ही पाइपों ने आग पकड़ी, वहां से उठने वाले धुएं ने आसपास की दृश्यता (विजिबिलिटी) को कम कर दिया। महूनाका एक व्यस्त चौराहा है, इसलिए धुएं के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को धुएं के बीच से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, आग बुझने के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
तीन महीने से खुले में पड़े थे पाइप
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिन पाइपों में आग लगी, वे नगर निगम के नर्मदा प्रोजेक्ट का हिस्सा थे। बताया जा रहा है कि ये पाइप पिछले तीन महीने से भी अधिक समय से इसी खुले मैदान में लावारिस हालत में पड़े हुए थे। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण यह हादसा हुआ।
शरारती तत्वों पर संदेह
आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में किसी शरारती तत्व की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही है। संभावना है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक दी हो, जिससे सूखे प्लास्टिक पाइपों ने आग पकड़ ली। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आग लगने की सही वजह सामने आ सके।