अखंड ज्योत से लगी आग, सुरक्षा ही बन गई मौत का कारण, परिवार को बचाया खुद गंवाई जान

इंदौर शहर में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें घर में आग लगने से कार शोरूम के मालिक की मौत हो गई और उनके पत्नी और बच्चे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। प्रवेश अग्रवाल के घर के किचन में आग लगी थी और देखते ही देखते यह पूरे घर में फैल गई। आग की लपटों में प्रवेश और उनका पूरा परिवार घिर गया। धुएं की वजह से उनका दम घुटने लगा। लेकिन परिवार बाहर क्यो नहीं आ पाया इसका कारण चौंका देने वाला है।
सुरक्षा ही बन गई मौत का कारण

पुलिस जांच में जो सामने आया है उसमें व्यवसाई प्रवेश अग्रवाल के घर के किचन में आग लगी थी। परिवार ने जैसे ही धुएं को देख कर आग से बाहर निकलने का प्रयास किया तो उनके घर का सेंट्रल लॉक जाम हो गया था। सेंटर लॉक आग लगने के कारण ही जाम हुआ था। याने जिस सेंटर लॉक सिस्टम को व्यवसाई ने अपनी सुरक्षा के लिए लगवाया था उसके कारण ही उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

थाना लसुडिया पुलिस कर रही जांच
घटना लसूड़‍िया थाना इलाके में सौम्या मोटर्स के ऊपर बने पेंट हाउस की है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रवेश को मृत घोषित कर दिया। प्रवेश की पत्नी रेखा की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उनकी बेटी 14 साल की सौम्या और मायरा 12 साल भी घायल हुई हैं।

जाम हो गया सेंट्रल लॉक
जांच में यह सामने आया है कि आग से सिक्युरिटी सिस्टम जाम हो गया।  सेंट्रल लॉक जाम होने की वजह से परिवार बाहर नहीं निकल पाए  आशंका है कि प्रवेश के पूजा के कमरे में अखंड ज्योत से आग लगी थी। इसके बाद हाईटेक इलेक्ट्रानिक सिक्युरिटी सिस्टम आग लगने से सेंट्रल लॉक जाम हो गया। इसके कारण उन्हें बाहर निकलने में परेशानी हुई। धुएं से दम घुटने से प्रवेश की मौत हो गई।

परिवार को बचाया
आग लगने के बाद उन्होंने पूरे परिवार को बचा लिया लेकिन खुद को नहीं बचा पाए। जानकारी के मुताबिक प्रवेश के सौम्या मोटर्स नाम से उनके कई शोरूम हैं। वह पूर्व सीएम कमल नाथ के करीबी थे। प्रवेश ने नर्मदा युवा सेना भी बनाई थी। हादसे के वक्त गार्ड भी मौजूद थे पर कोई मदद करने नहीं पहुंचा।

ग्वालियर से संबंध रखता था परिवार
प्रवेश अग्रवाल ग्वालियर के रहने वाले थे और उनके भाई मुकेश अग्रवाल सहित परिवार के कई सदस्य वहीं रहते हैं। वे महाराष्ट्र और गुजरात में भी कई ऑटोमोबाइल एजेंसी चलाते थे। इसके साथ ही देवास क्षेत्र में भी वे राजनीतिक रूप से सक्रिय थे।

देवास महापौर चुनाव में की थी दांवेदारी
प्रवेश अग्रवाल ने देवास से 2022 में महापौर चुनाव में दावेदारी की थी। पत्नी श्वेता का नाम दौड़ में था। इसके बाद 2023 में विधानसभा चुनाव में दावेदारी की थी। नर्मदे युवा सेना के बैनर तले बड़ा कार्यक्रम किया था। 2027-28 में सम्भावित चुनावों को देखते हुए फिर से सक्रिय हुए थे। वे देवास में ऑफिस संचालित कर राजनीति करते थे। उनकी स्थानीय युवाओं की टीम थी। शुरुआत में उनके कमल नाथ समर्थक सज्जन वर्मा, मनोज राजानी से मतभेद हुए, बाद में साथ आ गए। 1 सितंबर को जन्मदिन मनाया था। तलवार से केक काटने के मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी।