फायर ब्रांड उषा ठाकुर का बयान- लव जिहादियों की कांप गई रूह, बोली- कर दो अंग को ही भंग

लव जिहाद का दंश झेल रही युवतियों की पीड़ा को बया कर पाना तो किसी के भी लिए संभव नहीं है। लेकिन जिस तरह से लवजिहाद फैंलाने वालो ने हिंदुओ की बेटियों का जीवन बर्बाद कर उनकी आत्मा को झंकझौर दिया है। उसकी सजा जितनी भी दी जाए वह कम है लेकिन इस पीड़ा को समझा है इंदौर की एक फायर ब्रांड विधायक उषा ठाकुर ने, इन्हौने लव जिहादियों के लिए ऐसा बयान दिया है कि जिसे सुन कर अब लव जिहादियों और लव जिहाद को फैलाने में फंडिग करने वालों की रूह भी कांपने लगेगी।

उषा ठाकुर ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि- “लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले अपराधियों के प्रजनन अंग ही काट देना चाहिए”

उषा ठाकुर के इस बयान ने पूरे शहर में तहालका मचा दिया है। इसके साथ ही महिला  विधायक ने यह खुली चेतावनी दे दी है कि अब भी यदि लव जिहादियों ने अपनी साजिश का निशान मासूम हिंदू बहन बेटियों को बनाया तो सरकार ऐसा कानुन लाएंगी कि लवजिहादी बहन बेटियों की तरफ आंख उठाना भी भूल जाएंगे। खैर, यह फिलहाल तो लव जिहाद साजिशकर्ताओं के लिए एक खुली चेतावनी है लेकिन इसके साथ ही विधायक ने लव जिहाद में फंडिग करने वाले अनवक डकैत पर कठोर कार्रवाई के संकेत दे दिए है।

कठोर कानुन के तहत दी जाएंगी सजा

इंदौर में लव जिहाद के आरोप में फ़रार दस हजार के इनामी बदमाश कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर महू की फायर ब्रांड विधायक उषा ठाकुर ने कहा है कि इंदौर भोपाल प्रदेश और देश के जिन भी अंचलों में लव जिहाद बढ़ रहा है। इसके लिए कठोरतम कानून लव जिहाद के खिलाफ मध्यप्रदेश की सरकार ने बनाया है और एक भी अपराधी बच नहीं पायेगा। सभी अपराधी कठोरतम दंड पाएंगे मैं तो पहले ही आग्रह कर चुकी हूं कि ऐसे नरपिशाच जो बेटियों के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं इनका तो फांसी भी बिना मुकदमा चलाए दी जाए,  पार्षद अनवर डकैत और उनकी पूरी गैंग का जो कारनामा सामने आ रहा है उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। अब कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।