Kapil Sharma के कैफे KAP’S पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में मशहूर कॉमेडियन Kapil Sharma के नाम से जुड़े कैफे KAP’S पर हाल ही में एक सनसनीखेज हमला हुआ है। यह घटना कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में घटी, जहां अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है।

Kapil Sharma के कैफे KAP’S पर हमला कैसे हुआ?

सूत्रों के मुताबिक, यह हमला रात के वक्त हुआ जब कैफे बंद होने वाला था। मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश हमलावर आए और उन्होंने कैफे के बाहर कई राउंड गोलियां चलाईं। फायरिंग से कैफे की खिड़कियों और दीवारों को नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी

इस हमले के कुछ ही घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई, जिसमें खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में दावा किया गया कि यह हमला एक “संदेश” है और इसे आगे भी दोहराया जा सकता है। इस दावे के बाद कनाडा और भारत दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी

कनाडाई पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। घटनास्थल से कुछ CCTV फुटेज भी बरामद किए गए हैं, जिनमें हमलावरों की गतिविधियां कैद हैं। साथ ही, खालिस्तानी संगठनों की संभावित भूमिका को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

भारत में भी मचा हड़कंप

इस घटना के बाद भारत में भी हलचल देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। वहीं, कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कनाडा में खालिस्तानी तत्व इतने सक्रिय कैसे हो गए हैं और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही।