अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में दिनदहाड़े फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत

अलीगढ़ के कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई और इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान एक छात्र को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रॉक्टर टीम और पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे।

घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, मगर नहीं बच सका

घायल छात्र को तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम भी जारी है। आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है।

छात्रों के बीच आपसी विवाद के कारण हुआ था हमला

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो छात्र गुटों के बीच आपसी विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हुई, जिसके चलते एक छात्र कैफ घायल हो गया। इसके बाद आरोपी छात्रों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया और आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत से कार्रवाई शुरू कर दी है।