स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर में रविवार दोपहर BJP के संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन के बाहर सडक़ पर भाजपा नेता के समर्थक आपस में पुरानी रंजिश को लेकर भिड़ गए हैं। जिसमें एक पक्ष से फायरिंग की गई है जो एक समर्थक के सीने के ऊपर व कंधे के नीचे लगी है। घटना के बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक हमलावर को पिस्टल सहित पकड़ा है। पिस्टल भी अवैध बताई जा रही है। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। दोनों भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस घायल से बात कर मामले की जांच कर रही है। अभी तक इसमें कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
ग्वालियर लोकसभा से BJP के पूर्व मंत्री भारत सिंह का नाम
ग्वालियर लोकसभा से BJP ने पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह का नाम घोषित किया था। रविवार दोपहर 12 बजे के लगभग भाजपा प्रत्याशी कुशवाह भाजपा के संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट करने पहुंचे थे। जब वह वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर रहे थे बाहर उनके समर्थन में कई लोग एकत्रित हो गए थे। इसमें सिरोल निवासी रुस्तम सिंह गुर्जर, गिरगांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर भी खड़े थे। दोनों की आपस में पुरानी रंजिश चल रही है। भाजपा कार्यालय से लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह के निकलते ही दोनों गुटों के आमने-सामने आने पर बहस हो गई। पहले दोनों में पक्षों में सडक़ पर जमकर मारपीट हुई है और उसके बाद रुस्तम गुर्जर ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली धर्मेन्द्र गुर्जर के सीने और कंधे के बीच में लगी है।
चंद कदमों की दूरी पर है पुलिस चौकी
घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर ही जनकगंज थाना पुलिस की चौकी है। जिस पर तैनात जवान गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो एक युवक को हिरासत में लिया, जिसके पास पिस्टल भी थी। पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक सिरोल निवासी रुस्तम सिंह गुर्जर है। पुलिस ने घायल धर्मेन्द्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद जांच शुरू कर दी है। शाम 4 बजे पुलिस घायल के बयान लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंची है उसके बाद ही मामला दर्ज हो सकेगा।
अवैध है पकड़ी गई पिस्टल
पुलिस का कहना है कि हमलावर से जो पिस्टल मिली है वो लाइसेंसी नहीं है। पिस्टल के अवैध होने की आशंका है। पूछताछ में आरोपी का कहना है कि उसका लाइसेंस नहीं है।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी आयुष गुप्ता का कहना है कि भाजपा कार्यालय के बाहर दो गुट भिड़े हैं। जिसमें एक पक्ष ने गोलीबारी की थी तो दूसरे को लगी है। घायल के बयान लेने के बाद इसमें मामला दर्ज कर जांच करेंगे। एक हमलावर पकड़ा गया है जिससे पिस्टल पकड़ी गई है।