पटना में गोलीकांड,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हमला- PM चुप क्यों?

तेजस्वी यादव : पटना में दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई। घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड की है। पीड़ित का नाम राहुल कुमार है, जो कौशल नगर का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाए और हमला बोला।

एक इंच की चूक, बच गई जिंदगी

पुलिस के मुताबिक, राहुल नाम का एक ड्राइवर पैदल जा रहा था, तभी अचानक एक अपराधी ने उस पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर राहुल दौड़कर वहां से भाग निकला। तब तक आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस ने बताया कि गोली राहुल को मारने के इरादे से चलाई गई थी, लेकिन निशाना चूकने से उसकी जान बच गई। लोगों ने तुरंत सचिवालय थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

सिर्फ 450 रुपये के लिए चली गोली

एयरपोर्ट थानाध्यक्ष ने बताया कि राहुल एक डॉक्टर का ड्राइवर है और रोज की तरह पैदल ड्यूटी जा रहा था। तभी दो बाइक सवार अपराधी आए और उससे 450 रुपये लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर एक ने गोली चला दी। शोर सुनकर लोग दौड़े तो दोनों आरोपी भाग निकले। पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

पटना फायरिंग पर तेजस्वी का सरकार पर निशाना

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि आज मेरे घर के बाहर गोली चलाई गई। एनडीए सरकार में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि हाई सिक्योरिटी जोन में भी फायरिंग कर रहे हैं। जहां पास ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और जजों के आवास हैं, वहां खुलेआम गोलियां चल रही हैं। उन्होंने तंज कसा कि अगर कोई इसे ‘जंगलराज’ कहेगा तो क्या? वैसे भी कल पीएम बिहार आ रहे हैं।