पहले कमलनाथ, फिर पत्नी, अब बेटा सांसद, इस परिवारवाद को समाप्त करेंः Mohan Yadav

 स्वतंत्र समय, भोपाल/जबलपुर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का नामांकन भरवाने के बाद रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश का दुनिया में सम्मान बढ़े और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए आप सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने, उनके साथ चलने का संकल्प लें। छिंदवाडा में पहले कमलनाथ, फिर कमलनाथ की पत्नी, अब बेटा सांसद है, इस परिवारवाद को जनता समाप्त कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनेगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कही। सीएम ने जबलपुर में आशीष दुबे का भी पर्चा दाखिल कराया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा के बारे में जानकारी निकाली, तो पता चला कि यहां सांसद तो बनते रहे, लेकिन कभी छिंदवाड़ा के किसी बच्चे को मौका नहीं मिला। जब वोट आप देते हैं और अपना सांसद चुनते हैं, तो आपके बीच का कोई व्यक्ति सांसद क्यों नहीं बनना चाहिए? यहां पर जो आए, वो ऐसे कुंडली मारकर बैठे हैं कि उठने का नाम ही नहीं ले रहे। खुद तो खुद अपने बेटे को ले आए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि छिंदवाड़ा इसका या उसका गढ़ है, तो यह किसी का गढ़ नहीं है, गड़बड़ है। पिछली बार ही थोड़ी सी कसर रह गई, जहां 20 लाख वोटर हों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास के काम हो रहे हों, वहां 37000 वोटों का अंतर बड़ा नहीं है।

Mohan Yadav ने कहा, आप कोई राजा महाराजा हो क्या?

डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav ) ने कहा कि ये खुद को हनुमान भक्त बताते हैं, अगर वास्तव में हनुमान भक्त हैं, तो जाम सांवली के हनुमान मंदिर में एक ईंट क्यों नहीं लगाई?जब भी विकास की बात आई, तो वो भाजपा सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप केंद्र में मंत्री रहे, मप्र के मुख्यमंत्री रहे, कौन सा पद आपको नहीं मिला? फिर भी चुनाव में भावुकता के आधार पर बेवकूफ बनाने का खेल चल रहा है। 40 सालों के बाद भी अगर वोट मांगने के लिए रोना पड़ रहा है, तो डूब मरो। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में छिंदवाड़ा कहां है आपने इतने सालों तक क्या किया है? कब तक भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाओगे? आपने अपना पूरा जीवन बना लिया और अब कम पड़ा तो अपने बेटे को ले आए। आप कोई राजा-महाराजा हो क्या? राहुल गांधी पिछली बार उत्तरप्रदेश से भागकर केरल पहुंच गए और आगे समुद्र आ गया, नहीं पता नहीं कहां तक जाते।

परिवारवाद की राजनीति करते रहे कमलनाथ: वीडी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय राजनीति से परिवारवाद को समाप्त करने का कार्य कर रहे हैं। छिंदवाड़ा से वर्षों तक कमलनाथ स्वयं सांसद रहे। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को सांसद बनाया। इसके बाद अब बेटे को सांसद बना दिया। छिंदवाड़ा से बीते 44-45 वर्षों में किसी अन्य नेता को कमलनाथ ने मौका नहीं दिया, इस बार छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस और कमलनाथ की परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करेगी। कमलनाथ छिंदवाड़ा की भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई को चूसकर बड़े उद्योगपति बने हैं। सभा को लोकसभा प्रभारी महेंद्र सिंह आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

भाजपा में शामिल हुए उद्योगपति और डॉक्टर

मुख्यमंत्री Mohan Yadav एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में उद्योगपति वीरेंद्र सतीजा, अर्थोपिडिक सर्जन डॉ. संजीव उप्पल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण नाहर, पूर्व पार्षद दीपक बिंद्रा, नरेंद्र तनेजा, श्र्अश्वनी बिंद्रा, राजकुमार पवार, सतीश शर्मा, अखिलेश खंडेलवाल, राहुल गड़ेवाल, ऐश्वर्य बड़ेरिया, सुमित दोईफोड़े,सचिन ताम्रकार, कलश काबरा, कमल सामरा, मंजीत सिंह सलूजा, विपिन श्रीवास्तव, मेहमूद खान आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।