पंचायत चुनाव : उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज, 26 लाख से अधिक मतदाता 17,829 उम्मीदवारों का निर्णय करेंगे। राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां बुधवार देर शाम तक पहुंच गई हैं। गढ़वाल के 6 और कुमाऊं के 6 जिलों के कुल 49 विकासखंडों में मतदान होगा। 5823 बूथों पर वोटिंग होगी। वोट डालने के लिए 5318 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।
मतदान के लिए मान्य दस्तावेज की जानकारी
मतदान के लिए कई दस्तावेज मान्य होते हैं। इनमें आधार कार्ड, निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया फोटो पहचान पत्र (ईपीसी कार्ड), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर की पासबुक, राशन कार्ड, जमीन के कागज, घर का कर बिल, छात्र या लाइब्रेरी कार्ड भी मान्य हैं।
अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन संबंधी दस्तावेज, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, बस या रेलगाड़ी का पास भी मान्य होते हैं। इसके अलावा, बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल और निवास प्रमाणपत्र भी स्वीकार किए जाते हैं।
मतदान आज इन विकासखंडों में
उत्तराखंड के कई विकासखंडों में आज मतदान होगा। अल्मोड़ा के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया; ऊधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर; चंपावत के लोहाघाट, पाटी; पिथौरागढ़ के धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना; नैनीताल के बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी; बागेश्वर के बागेश्वर, गरुड़, कपकोट; उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग के कई इलाके शामिल हैं।
उत्तराखंड के प्रमुख विकासखंडों में मतदान की प्रक्रिया शुरू
जिला मतदान केन्द्रों की संख्या
अल्मोड़ा 649
बागेश्वर 461
चंपावत 182
चमोली 258
देहरादून 509
नैनीताल 312
पौड़ी 642
पिथौरागढ़ 378
रुद्रप्रयाग 459
उत्तरकाशी 272
यूएस नगर 922
टिहरी 779