फिटकरी से चमकेगी मर्दो की रफ स्किन, बस अपनाएं ये 5 आसान तरीके, पाएं साफ और ग्लोइंग चेहरा!

Fitkari Uses For Men: धूप, धूल-मिट्टी और बढ़ता प्रदूषण… ये सभी चीजें पुरुषों की त्वचा पर गहरा असर डालती हैं। रोजमर्रा की भागदौड़ में पुरुष अपनी स्किन की केयर करना भूल जाते हैं, जिसका नतीजा होता है । डल स्किन, पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और बेजान चेहरा। लेकिन अब आपको महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपकी स्किन की सभी समस्याओं का समाधान छुपा है एक पुराने और असरदार घरेलू नुस्खे में – फिटकरी

फिटकरी ना सिर्फ शेविंग के बाद काम आती है, बल्कि यह एक नेचुरल स्किन क्लीनर, टोनर और इंफेक्शन फाइटर की तरह भी काम करती है। यहां जानिए पुरुषों की स्किन के लिए फिटकरी को कैसे और किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. गुलाब जल + फिटकरी का फेस पैक
फिटकरी के छोटे टुकड़े को गुलाब जल में भिगोकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट तक सूखने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह पैक स्किन से टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स हटाने में मदद करता है।

2. फिटकरी का पानी
अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली या चिपचिपी रहती है, तो सुबह चेहरे को फिटकरी के पानी से धोएं। इससे चेहरा फ्रेश दिखेगा और एक्स्ट्रा ऑइल भी कंट्रोल में रहेगा।

3. फिटकरी स्प्रे – ऑन द गो क्लीनिंग
जब आप ऑफिस, जिम या ट्रैवल पर हों और फेस वॉश करना मुमकिन न हो, तब एक स्प्रे बॉटल में फिटकरी का पानी भरकर चेहरे पर हल्का स्प्रे करें। यह स्किन पर जमा धूल और गंदगी को हटाता है और ग्लो वापस लाता है।

4. शेविंग के बाद जरूर लगाएं फिटकरी
शेविंग के बाद फिटकरी लगाने से स्किन इरिटेशन, जलन और कट्स से राहत मिलती है। इसके अलावा यह स्किन को सॉफ्ट और टोन भी करता है।

5. नहाने के पानी में मिलाएं फिटकरी
मानसून में स्किन इंफेक्शन और खुजली आम है। ऐसे में नहाने के पानी में थोड़ा सा फिटकरी मिलाएं। इससे स्किन फ्रेश, साफ और बैक्टीरिया-फ्री रहेगी।