Flight: इंदौर एयरपोर्ट से हाल ही में एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है। दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट ने भी एक नई सौग़ात दी है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें इंदौर एयरपोर्ट से आज से इंदौर वाराणसी के बीच सीधी फ़्लाइट शुरू हो गई है। वहीं इंडिगो एयरलाइंस इस फ़्लाइट का संचालन कर रही है। इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक़ बता दें हफ़्ते के सातों दिन इंडिगो द्वारा इस फ़्लाइट का संचालन किया जाएगा।
वहीं यात्रियों की डिमांड को देखते हुए कम्पनी ने इस फ़्लाइट को फिर से शुरू करने का फ़ैसला लिया है। बता दें कि इंदौर से वाराणसी और वाराणसी से इंदौर फ़्लाइट से सबसे ज़्यादा लाभ धार्मिक पर्यटन लोगों को मिलेगा। दरअसल, इंदौर से वाराणसी फ़्लाइट शुरू होने से इंदौर के आस पास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं कुछ समय पहले ही काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर को नए रूप में तैयार किए जाने के बाद यहाँ आने वाले लोगों की संख्या काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है।
वहीं इसी तरह उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के बाद यहाँ के आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होता हुआ नज़र आ रहा है और लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती हुई देखने को मिल रही है। दोनों ही ज्योतिर्लिंगों में आने वाले भक्तों की संख्या में भारी मात्रा में बढ़ोतरी हुई है। यानी देखा जाए तो इस फ़्लाइट के शुरू होने से दो ज्योतिर्लिंग हवाई मार्ग के माध्यम से भी जुड़े जाएंगे और भक्तों को काफ़ी आसानी होगी।
- इंदौर से फ्लाइट सप्ताह के प्रत्येक दिन (बुधवार को छोड़कर) सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।
- हर बुधवार को यह फ्लाइट सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।
- वाराणसी से सातों दिन यह फ्लाइट रात 8 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर रात 10 बजकर 15 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।
- इंदौर से वाराणसी जाने में 2 घंटे 15 मिनट और वाराणसी से इंदौर आने में 2 घंटे 10 मिनट लगेंगे।
- 31 मार्च यानी पहले दिन का इंदौर से वाराणसी की फ्लाइट का किराया करीब 8 हजार रुपए है। 31 मार्च से 10 अप्रैल तक किराया लगभग समान रहेगा।