Bhopal Airport : अप्रैल से लागू होने वाले समर शेड्यूल के मद्देनजर भोपाल से प्रयागराज, जयपुर और गोवा के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगी। इन उड़ानों का संचालन 30 मार्च से बंद हो जाएगा। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों की मांग में कमी को देखते हुए इस निर्णय को लिया है। वहीं, कुछ उड़ानों के समय में भी मामूली बदलाव किए गए हैं।
प्रयागराज और गोवा रूट पर उड़ान बंद
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से भोपाल के बीच उड़ानें काफी व्यस्त थीं, लेकिन कुंभ समाप्त होने के बाद यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। इसी कारण से इंडिगो ने प्रयागराज रूट पर अपनी उड़ानें बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, गोवा रूट पर भी उड़ानें 30 मार्च से बंद हो जाएंगी।
जयपुर रूट पर स्थायी उड़ान बंद
जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार का काम शुरू होने के कारण भोपाल और जयपुर के बीच की उड़ान स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी का मानना है कि समर शेड्यूल के दौरान इन तीनों रूटों पर उड़ानें फिर से शुरू हो सकती हैं।
रायपुर और हैदराबाद रूट पर अतिरिक्त उड़ानें
भोपाल से रायपुर तक हवाई यात्रा की मांग बढ़ने के कारण इंडिगो ने इस रूट पर एक नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। अब रायपुर के लिए दिन में दो उड़ानें होंगी। पहली उड़ान 30 मार्च से सुबह 9:40 बजे भोपाल से रवाना होकर 11:10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके अलावा, हैदराबाद रूट पर तीसरी उड़ान भी 30 मार्च से शुरू होगी।
एयरलाइंस कंपनियों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है, और समर शेड्यूल के तहत यह बदलाव यात्रियों की आवश्यकता और मांग के हिसाब से किए गए हैं।