स्वतंत्र समय, भोपाल
डॉ. मोहन ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया। भाजपा ने अंबेडकर जी से जुड़े सभी स्थानों को पवित्रधाम बनाने का काम किया है। अब इस ब्रिज का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि उनकी यादें और योगदान हमेशा जीवित रहें। दरअसल, कांग्रेस 27 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली करने जा रही है। इस पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग वोट के लालच में महू से यात्रा निकालने का सपना देख रहे हैं। पहले वे अपने पुराने पापों का हिसाब रख लें। अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया। वे लोकसभा चुनाव लडऩे गए तो उन्हें हरवा दिया।
कांग्रेस अच्छे नेताओं को बैठा देती है घर : CM Mohan Yadav
मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने कहा- कांग्रेसी जब तक अच्छे लोगों को घर नहीं बैठा देते, वे चैन से नहीं रहते हैं। आज नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती है। कांग्रेस के समय जब वे चुनाव से जीते थे, तो उन्हें इस्तीफा देकर बाहर आना पड़ा था। डॉ. अंबेडकर ने समानता की लड़ाई शुरू की थी। जब देश की आजादी का मौका आया तो उन्होंने पाकिस्तान का भी विरोध किया। कहा कि धारा 370 भी नहीं लगना चाहिए थी, लेकिन हमारे पहले प्रधानमंत्री ने वे सभी काम किए, जिनका अंबेडकर जी ने विरोध किया। सीएम ने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने संविधान बनाने में जो भूमिका अदा की, उसे कौन भूल सकता है, लेकिन उनके साथ भी अन्याय किया।
खुली जीप में ब्रिज से गुजरे सीएम
सीएम डॉ. यादव का काफिला मैदा मिल वाले आर्म से ब्रिज पर चढ़ा और डीबी मॉल के सामने से टर्न लेकर भोपाल हाट वाले आर्म पर उतरा। सीएम खुली जीप में सवार थे। इस ब्रिज से एमपी नगर का 60 प्रतिशत ट्रैफिक यानी 6 हजार गाडिय़ां हर दिन गुजरेंगी। करीब पौने 3 किमी दूरी तय करने में अब 5 मिनट का समय लगेगा। पहले सडक़ मार्ग पर दो ट्रैफिक सिग्नल और चौराहों पर जाम की वजह से ये दूरी तय करने में 30 मिनट से अधिक लग जाते थे।
- मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
- सीएम ने फ्लाईओवर का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ब्रिज रखा।
- भोपाल में बावडिय़ा कला में 180 करोड़ से फ्लाईओवर बनेगा।
- भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर को जोडक़र राजधानी की वृहद योजना ला रहे हैं।
- एमपी में पुल, पुलिया और सडक़ों के लिए गुजरात मॉडल लागू करेंगे।2.73 लंबे फ्लाईओवर पर टै्रफिक शुरू
CM Mohan Yadav बोले- अंबेडकर से जुड़े सभी पवित्र धाम बनेंगे
डॉ. मोहन ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया। भाजपा ने अंबेडकर जी से जुड़े सभी स्थानों को पवित्रधाम बनाने का काम किया है। अब इस ब्रिज का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि उनकी यादें और योगदान हमेशा जीवित रहें। दरअसल, कांग्रेस 27 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली करने जा रही है। इस पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग वोट के लालच में महू से यात्रा निकालने का सपना देख रहे हैं। पहले वे अपने पुराने पापों का हिसाब रख लें। अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया। वे लोकसभा चुनाव लडऩे गए तो उन्हें हरवा दिया।