नगर निगम इंदौर द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं। इसी के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने झोन 22, वार्ड 35 में स्थित इंडस्ट्री एरिया—अग्रवाल कंपाउंड में जनसहयोग आधारित विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की।
बैठक में क्षेत्रीय पार्षद राकेश सोलंकी, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, तथा संगठन के पदाधिकारी विकास पांडे, शरद जैन, संदीप विजयवर्गीय, मुक्ता जैन पांडे, योगेश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
औद्योगिक क्षेत्र का विकास शहर की आर्थिक गति को बढ़ाता है
महापौर ने बैठक में स्पष्ट किया कि इंडस्ट्री एरिया की आधारभूत सुविधाएँ—जैसे सड़कें, सीवरेज लाइन और स्टॉर्म वॉटर सिस्टम—शहर की आर्थिक रफ्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए इन सभी सुविधाओं को अपग्रेड करना बेहद जरूरी है। उन्होंने संगठन के प्रतिनिधियों से जनसहयोग के माध्यम से विकास कार्यों को तेजी देने के सुझाव भी लिए और निगम की ओर से सहयोग का भरोसा दिया।

लैंड यूस परिवर्तन का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश
अग्रवाल कंपाउंड और आसपास के व्यावसायिक इलाकों के समग्र विकास पर चर्चा करते हुए महापौर ने निर्देश दिया कि लैंड यूस परिवर्तन का लंबित प्रस्ताव शासन को पुनः भेजा जाए। साथ ही सड़क निर्माण शुरू होने से पहले क्षेत्र में स्टॉर्म वॉटर लाइन और इंटरनेट लाइन डालने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी जारी किए गए।
सीएसआर से उद्यान, तालाब व अन्य विकास कार्यों में सहयोग का आश्वासन
लसूडिया मोरी के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि उद्योग संस्थान सीएसआर फंड के माध्यम से पार्कों, तालाबों और अन्य विकास कार्यों में सहयोग करेंगे। इस पर पदाधिकारियों ने सहमति भी जताई।