Indore News : इंदौर में आज सुबह घने कोहरे की चादर लिपटी रही, जिसका सीधा असर शहर के हवाई यातायात पर पड़ा है। खराब मौसम और बेहद कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के कारण देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। आमतौर पर सुबह 6:40 बजे शुरू होने वाली उड़ानों का सिलसिला आज थम सा गया और पहला विमान करीब तीन घंटे की देरी से 9:30 बजे लैंड कर पाया।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कोहरे के कारण आने और जाने वाली कुल 16 से ज्यादा उड़ानें अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे की देरी से संचालित हुईं। उड़ानों में हुई इस भारी देरी के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। टर्मिनल के अंदर और बाहर यात्रियों की भीड़ और असमंजस की स्थिति देखी गई।
विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई
इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सामान्य दिनों में सुबह के वक्त एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी तीन से पांच किलोमीटर तक रहती है। लेकिन आज हालात बिल्कुल अलग थे। घने कोहरे के कारण रनवे पर दृश्यता घटकर महज 100 मीटर तक पहुंच गई थी। शहर के अन्य हिस्सों में भी कोहरा इतना घना था कि वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं।
एटीसी ने पहले ही दे दी थी सूचना
मौसम की गंभीरता को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने सतर्कता बरती। एटीसी ने इंदौर आने वाली उड़ानों को पहले ही खराब मौसम की जानकारी दे दी थी। इस वजह से ज्यादातर विमानों ने अन्य शहरों से ही देरी से उड़ान भरी। चूंकि आने वाले विमान लेट थे, इसलिए यहां से वापस जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट्स का शेड्यूल भी बिगड़ गया। जो विमान रात में ही इंदौर आ चुके थे, उनका डिपार्चर भी मौसम साफ होने के इंतजार में देरी से हुआ।
इंडिगो ने रद्द की नासिक उड़ान
उड़ानों में देरी के साथ-साथ रद्दीकरण का सिलसिला भी जारी है। इंडिगो एयरलाइंस ने आज इंदौर से नासिक जाने वाली अपनी उड़ान को रद्द कर दिया है। यह फ्लाइट (6E-7109) दोपहर 1:30 बजे इंदौर से रवाना होकर नासिक जाती है और शाम 4:15 बजे वापस आती है।
फ्लाइट कैंसिल होने से पहले से बुकिंग करा चुके यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को रिफंड और री-बुकिंग का विकल्प दिया है। गौरतलब है कि इंडिगो ने कल भी परिचालन कारणों से नासिक सहित कुल 8 उड़ानों को रद्द किया था, जिससे लगातार दूसरे दिन यात्रियों को असुविधा हुई है।