सीहोर में कोहरे का कहर: इंदौर-भोपाल हाईवे पर कंटेनर से टकराई कार, 2 लोगों की मौत और 3 गंभीर घायल

Sehore News :सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में भोपाल में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक AGM भी शामिल हैं।

यह दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे दरबार ढाबे के पास हुई। नेमा परिवार राजस्थान से लौटकर महू से भोपाल की ओर जा रहा था, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में इनकी हुई मौत, ये हुए घायल

पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान कर ली है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीहोर जिला अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों के नाम:
संध्या नेमा (56 वर्ष): वह भोपाल में SBI की AGM थीं।
मृदंग नेमा (28 वर्ष): संजीव नेमा के पुत्र।

घायलों के नाम:
सुनील नेमा (60 वर्ष)
संजीव नेमा (45 वर्ष)
मीनल नेमा (40 वर्ष)

घना कोहरा बना हादसे की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह सुबह का घना कोहरा और तेज रफ्तार रही। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी, जिससे कार चालक सड़क पर खड़े कंटेनर को समय रहते नहीं देख सका और कार सीधे उसमें जा घुसी। माना जा रहा है कि कार की गति भी बहुत तेज थी, जिस कारण चालक नियंत्रण खो बैठा।

टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया, जिसे बड़ी मुश्किल से दूसरे वाहन की मदद से खींचा गया।