Kriti Sanon Morning Skin Care Routine: बॉलीवुड की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन की दमकती और टाइट स्किन की हर कोई तारीफ करता है। 34 साल की उम्र में भी उनकी स्किन बिल्कुल फ्रेश और जवां दिखती है। अब आप भी कृति जैसी ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद एक वीडियो में अपने मॉर्निंग स्किनकेयर रूटीन का खुलासा किया है, जो न सिर्फ आसान है बल्कि बेहद असरदार भी।
अगर आप सोचते हैं कि ऐसी स्किन पाने के लिए घंटों लगते हैं या महंगे प्रोडक्ट्स चाहिए तो ऐसा कुछ नहीं है। कृति खुद कहती हैं कि उनका रुटीन सिंपल है और ज्यादा वक्त नहीं लेता। तो जानिए कृति का 7 स्टेप्स वाला ब्यूटी सीक्रेट
स्टेप 1:
आइस डंकिंग – सुबह चेहरा धोने के बाद कृति बर्फ वाले पानी में चेहरा डुबोती हैं, जिससे सूजन कम होती है और स्किन टाइट दिखती है।
स्टेप 2
डिटॉक्स मास्क – शूटिंग वाले दिन या जब स्किन थकी लगे, तो वो डिटॉक्स मास्क लगाती हैं। पीरियड्स से पहले हाइड्रेटिंग मास्क यूज करती हैं।
स्टेप 3
अंडरआई पैच – इसके बाद ग्रीन टी और कैफीन से बने अंडरआई पैच लगाकर वो डार्क सर्कल और पफीनेस को कम करती हैं।
स्टेप 4
होममेड टोनर – ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर तैयार किया गया टोनर चेहरे को हाइड्रेट करता है।
स्टेप 5
मल्टी-एक्टिव सीरम- हयालूरोनिक एसिड, नायसिनामाइड, विटामिन C और एलोवेरा वाला सीरम स्किन को चमकदार बनाता है।
स्टेप 6:
मॉइस्चराइजिंग सनस्क्रीन – कृति ऐसा सनस्क्रीन लगाती हैं जो स्किन को मॉइस्चराइज भी करे और सूरज की किरणों से बचाए।
स्टेप 7:
लिप बाम – होंठों को मुलायम और हाइड्रेट रखने के लिए कृति लिप बाम लगाना नहीं भूलतीं।\