इंदौर में 8 करोड़ की लागत से बना ‘फूड एंड ड्रग लैब’, CM यादव ने किया लोकार्पण

Indore News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को इंदौर प्रवास पर रहे, जहां उन्होंने देवास नाका- तलावली चांदा पर स्थित नई फूड एंड ड्रग लैबोरेटरी का लोकार्पण किया। लगभग 8.30 करोड़ रुपए की लागत से तैयार यह अत्याधुनिक लैब खाद्य और औषधि परीक्षण में प्रदेश को नई तकनीकी सुविधा प्रदान करेगी।

इंदौर आगमन पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व पूरे देश में आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी।

वहीं मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 और 4 में अमृत-2.0 योजना और मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना निर्माण योजना के तहत 55 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का शुभारंभ करेंगे।

इनमें छावनी चौराहा से चंद्रभागा ब्रिज तक 6 करोड़ की लागत से 3 किमी सीवर लाइन, सुदामा नगर सेक्टर D और E में 30 करोड़ की 34 किमी लंबी सीवर लाइन और रामबाग से रिवर फ्रंट तक 19.25 करोड़ की सौंदर्यीकरण परियोजना शामिल है।

इन परियोजनाओं से जलमल निकासी व्यवस्था बेहतर होगी और कान्ह नदी शुद्धिकरण में मदद मिलेगी। साथ ही रिवर फ्रंट क्षेत्र को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।