Girl Sells Hair Video: आज तक आपने लोगों को रद्दी बेचकर पैसे कमाते हुए तो जरूर देखा और सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को गिरे हुए बाल बेचकर पैसे कमाते हुए देखा है? अगर नहीं, तो ये खबर आपको हैरान कर देगी! सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताती है कि उसने अपने झड़े हुए बाल बेचकर पैसे कमाए हैं।
इस वीडियो में लड़की बताती है कि वह साल 2023 से जब भी अपने बाल कंघी करती थी, तो जो बाल झड़ते थे, उन्हें एक प्लास्टिक के डिब्बे में जमा करती रहती थी। धीरे-धीरे दो साल में उसका डिब्बा बालों से भर गया। 2025 में उसने इन बालों को बेचने का फैसला किया।
View this post on Instagram
190 रुपये की कमाई
वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति साइकिल से आता है और डिब्बे से बाल निकालकर उनका वजन करता है। बालों का वजन था सिर्फ 0.077 किलो, लेकिन इसके बदले उस लड़की को 190 रुपये मिले। उस व्यक्ति ने बताया कि वो 2500 रुपये प्रति किलो की दर से बाल खरीदता है।
लोगों ने किया रिएक्ट
यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @being_earthfriendly पर शेयर किया गया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस देसी जुगाड़ को देखकर हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘दो साल में जितने बाल तुमने इकट्ठा किए, मैं तीन दिन में कर सकता हूं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘इतने बालों के बदले 1000 रुपये तो मिलने ही चाहिए थे।’