स्वतंत्र समय, पन्ना
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि पहली बार कोई यात्रा गांव-गांव पहुंच कर लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने का माध्यम बनी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए सरकार आपके द्वार की परिकल्पना साकार हुई है। यात्रा के आगमन पर आयोजित शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों और किन्हीं कारणोंवश अब तक योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। राज्यपाल श्री पटेल आज पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरिया के ग्राम चौपरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए और ग्रामवासियों से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि पहले आम नागरिकों को आवेदन देने के लिए शासकीय कार्यालय जाना पड़ता था और योजनाओं के लाभ मिलने का समय भी निर्धारित नहीं होता था, लेकिन अब यात्रा के माध्यम से पात्र नागरिकों तक सुविधाओं व योजनाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित हुई है। राज्यपाल ने लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर जीवन में बदलाव व उन्नति की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश को विश्व गुरू बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत सभी वर्ग व सर्वसमाज के लोगों को लाभांवित करने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भी कई कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अब बेटियां प्रत्येक कार्यक्षेत्र में निडर होकर कार्य कर रहीं हैं। स्वसहायता समूह की महिलाओं के जीवन में भी बदलाव आया है। महिला सशक्तिकरण की कई योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। छोटे व्यापारियों के लिए भी शुरू की गई कई स्कीम का लाभ मिलने के कारण उनके व्यापार में तरक्की हुई है। कृषकों के हित में भी कई योजनाएं संचालित की गई हैं।राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगभग 1 करोड़ 83 लाख की जनजातीय वर्ग की आबादी निवासरत है। सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर एवं आनुवांशिक बीमारी की जांच कराने की बात कही। साथ ही कहा कि इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं और आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूल-कॉलेज में बीमारी की जांच करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य अनुरूप वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनीमिया की बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग भी अर्पेिक्षत है।
परिवारों का चिन्हांकन कर बीमारी की जांच कराएं
ऐसे जनजातीय परिवारों का चिन्हांकन कर बीमारी की जांच कराएं और जांच प्रमाणित होने पर उपचार व इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पन्ना जिले के छोटे से आदिवासी बाहुल्य ग्राम में राज्यपाल का आगमन सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल श्री पटेल निरंतर जनता के साथ जनसंपर्क करते हैं। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की बीमारी समाप्त करने का संकल्प किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी इस बीमारी से मुक्ति के लिए मिशन शुरू किया है। सांसद ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कोई भी गरीब व्यक्ति सरकारी योजनाओं की पहुंच से वंचित नहीं रहेगा। लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलने से नि:शुल्क उपचार का अधिकार भी मिला है। वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारणा पर कार्य कर रही है।क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक जनजातीय वर्ग की आबादी वाले चौपरा गांव में राज्यपाल के आगमन से क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने और नदी पुनर्जीवन के लिए आवश्यक प्रयास की बात कही।
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने संक्षिप्त प्रतिवेदन देते हुए बताया कि गत 12 जनवरी तक 255 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच चुकी है। इसमें निर्धारित गतिविधियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। यात्रा अवधि में अब तक 5 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाइसी कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। साथ ही कहा कि अधिकाधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित कर पात्रता के हिसाब से नागरिकों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।
राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा सकरिया हवाई पट्टी पहुंचे और कार से कार्यक्रम स्थल ग्राम चौपरा पहुंचकर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राष्ट्रगान उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अतिथियों ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया। सांसद ने बुन्देलखण्ड के गौरव व सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में प्रचार वैन के जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश सुनाया गया। मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के हितग्राही मोहन आदिवासी, पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राही बल्देव आदिवासी और पीएम उज्ज्वला योजना की हितग्राही सियाबाई ने योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी दी। कलाकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं पर आधारित लोकगीत की आकर्षक प्रस्तुति भी दी गई। इस मौके पर राज्यपाल ने विकसित भारत के निर्माण की शपथ दिलाई और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। राज्यपाल को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्री जुगल किशोर का चित्र भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक प्रह्लाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता कोरी, सरपंच गोविन्द चौधरी सहित पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ ने आभार प्रदर्शन किया। परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
जनवार में स्केटिंग प्रदर्शन से हुए अभिभूत
राज्यपाल श्री पटेल चौपरा में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत गांव की उथली हीरा खदान का भ्रमण कर ग्राम जनवार पहुंचे। जनवार में ग्राम पंचायत भवन और माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया। साथ ही यहां प्राकृतिक और जैविक खेती करने वाले किसान मनमोहन कुशवाहा से भेंट कर आधुनिक खेती और फसल उत्पादन करने पर सराहना की। किसान मनमोहन ने बताया कि बगीचे में अमरूद के उत्पादन सहित मटर और अन्य सब्जियोंं की पैदावार से आमदनी बढ़ी है। राज्यपाल ने उन्नतशील कृषक के प्रयासों की सराहना कर अमरूद चखा। यहां आवास योजना के हितग्राही राम सिंह यादव के परिवार के सदस्यों से भी भेंट की। जनवार आगमन पर स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलश यात्रा के माध्यम से राज्यपाल का स्वागत किया। यहां के आदिवासी परिवार के बच्चों द्वारा आकर्षक स्केटिंग खेल की विधा का प्रदर्शन भी किया गया। बच्चों के प्रदर्शन से राज्यपाल अभिभूत हुए और ताली बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि यह खेल व्यायाम के साथ बैलेंस स्थापित करने की कला भी है। कम उम्र में इस खेल में पारंगत बच्चों की सराहना की। साथ ही स्केटिंग के खेल में अच्छे प्रदर्शन और पदक जीतने के अलावा पढ़ाई पर भी ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हुनर के साथ बेहतर अध्ययन भी जरूरी है। सरकार द्वारा गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए संचालित कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। जनवार में राज्यपाल को एक जिला-एक उत्पाद के तहत महिला स्वसहायता समूहों द्वारा आंवला से निर्मित उत्पाद भी भेंट किए गए।