पहली बार आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म फेस्टिवल में नजर आये

मकाऊ में आयोजित इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल का जहां आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए। इस दौरान आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए हैं। इवेंट के दौरान आमिर लगातार गौरी का हाथ थामे रहे, जबकि गौरी की नज़रे अक्सर आमिर पर ही टिकी रहीं। वीडियो में देखा गया कि आमिर ने मंच पर पहुंचते ही गौरी की ओर हाथ बढ़ायाए जिसे गौरी ने मुस्कुराते हुए थामा और फिर दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए। आमिर खान ब्लैक अचकन और ब्लैक.गोल्डन शॉल में बेहद शालीन अंदाज़ में दिखाई दिएए वहीं गौरी स्प्रैट ने फ्लोरल साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। इस खास मौके पर आमिर खान को ‘मास्टर ह्यूमर’ अवॉर्ड से नवाजा गया जो इस इवेंट का मुख्य आकर्षण भी रहा।

60वें बर्थडे पर आमिर खान ने अपने रिलेशनशिप कि अनाउंसमेंट की

इस साल 14 मार्च को जब आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनायाए तो ये महज़ एक सेलिब्रेशन नहीं था ये उनके जीवन के एक नए अध्याय की खूबसूरत शुरुआत भी थी। अपने चिर.परिचित शांत और गरिमामय अंदाज़ में आमिर ने मीडिया के सामने पहली बार गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा। कैमरों की चमक के बीच आमिर ने निवेदन किया कि गौरी की तस्वीरें न ली जाएंए जिससे उनकी निजता बनी रहे।
कुछ दिन पहले 12 मार्च को आमिर ने अपने घर पर एक खास प्री.बर्थडे पार्टी रखी थी। इस शाम में जहां सितारे जमे थे वहीं आमिर ने गौरी की मुलाकात सलमान और शाहरुख जैसे अपने करीबी दोस्तों से भी करवाई जैसे अपने सबसे अहम रिश्ते को अब वो दुनिया से साझा करना चाहते हों।

गौरी स्प्रैट कौन हैं

गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं। प्रोफेशनल लाइफ में वो एक हेयरड्रेसर हैं और साथ ही आमिर के प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़ी रही हैं। गौरी एक सिंगल मदर हैं और उनके पहले रिश्ते से एक प्यारा 6 साल का बेटा भी है। उनकी और आमिर की पहचान कोई नई नहीं ये रिश्ता 25 साल पुराना है। लेकिन जब करीब डेढ़ साल पहले आमिर के एक कज़न ने उन्हें दोबारा मिलवाया तब से दोनों की ज़िंदगी में एक नई रोशनी भर गई। जैसे.जैसे वक्त बदलता हैए कुछ रिश्ते और भी खूबसूरत हो जाते हैं और आमिर.गौरी की यह कहानी उसी बदलाव का एक दिल छू लेने वाला उदाहरण है।