मध्यप्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अब गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। इस समरोह में आमजन और साधु-संत भी हिस्सा लेंगे। पहली बार ऐसा होगा जब राज्य सरकार ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को गुरुपूर्णिमा पर इस तरह के उत्सव मनाने के निर्देश दिए हैं। ये उत्सव 21 और 22 जुलाई को मनाया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कल शुक्रवार को जारी निर्देश में सभी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक और कॉलेज प्राचार्यों को बताया गया है कि वे इस उत्सव में साधु संतों को जोड़ें, उन्हें आमंत्रित करने के लिए अपने जिले के जिला कलेक्टर से संपर्क करें और समरोह आयोजित करें। ये समरोह न सिर्फ सरकारी, बल्कि निजी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में भी होंगे। उन्हें रिपोर्ट 23 जुलाई तक उच्च शिक्षा संचालनायल को भेजनी होगी।