एशिया कप के इतिहास में 41 साल में, पहली बार भारत-पाकिस्तान टीम आमने-सामने.- होगा रोमाचंक मुकाबला

भारत-पाकिस्तान की टीमें आज इतिहास रचने वाली है। यह मैच दोनो देशों के देशवासियों के लिए अत्य़धिक रोचंक है। भारत-पाकिस्तान किक्रेट मैच के बीच जब भी मुकाबला होता है तो ऐसे दर्शक भी दर्शक दीर्घा में शामिल हो जाते है जिनका अन्य देशों के मुकाबले से कोई मतलब नहीं होता। विश्व के हर टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर देखा जाने वाला मैच भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होता है। विश्वकप जैसे आयोजन में तो जैसे दोनो देश उमड़ ही विशेषकर तब जब  मुकाबला किसी भी मैच के फाइनल का हो। इसी क्रम में एशिया कप एक नया इतिहास रचने वाला है जब एशिया कप के फाइनल मैच में 41 साल बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है।

दुबई के स्टेडियम में भिंडेगे भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। भारत और पाक की टीमें एशिया कप फाइनल में आज डेब्यू करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेगी। ये खिताबी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेन्ट में  विजयी रहा है भारत
भारत अब तक इस टूर्नामेंट में विजय रहा है। 6 मैच में लगातार 6 जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम पूरी फॉर्म में है। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सुपर-4 स्टेज में लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और आज उनसे फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी भारत के लिए मैच-विनर साबित हो सकते हैं।

पाकिस्तान ने भी दिखाई है ताकत
वहीं, पाकिस्तान ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद फाइनल में जगह बनाई है। कप्तान सलमान आगा की टीम के पास शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे धुरंधर गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी लाइन-अप को हिला सकते हैं। ऐसे में ये कांटेदार मुकाबला होने वाला है।

IND vs PAK Asia Cup Final Toss: कब होगा टॉस?  
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है। आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे टॉस होगा। IND vs PAK Final मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते?

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव ऐप और फैनकोर्ड ऐप पर

भारत का साइलेंट बॉयकॉय प्लान
मीडिया में ऐसी भी खबरें आ रही है कि  भारतीय टीम का प्लान है कि खिताब अगर वह जीत जाते हैं तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे।

मुकाबले में ना बरस पड़े बादल
एशिया कप 2025 में अभी तक खेले गए मैच में बारिश ने मैच में खलल नहीं डाला, लेकिन फाइनल मैच में अगर बारिश खलल डालती है और ये मैच बारिश से धुल जाता है, तो फिर क्या होगा इस पर हर कोई सवाल पूछ रहा है। तो बता दें कि आईसीसी के नियम के अनुसार, अगर फाइनल मैच का नतीजा नहीं आता, चाहें बारिश या किसी और कारण उसकी वजह हो, तो ऐसे में ट्रॉफी दोनों टीम शेयर करती है। हालांकि, 29 सितंबर को रिजर्व डे होने के कारण ऐसा होने की संभावना कम है।

फाइनल में भारत पर हावी हो जाता है पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले 12 बार किसी न किसी टूर्नामेंट या किसी सीरीज या कप के फाइनल में भिड़ी है। इसमें जो आंकड़े है वह काफी हैरान है क्योंकि 12 में से 8 बार विजेता पाकिस्तान रहा है, जबकि सिर्फ 4 बार ही भारत को जीत मिली है। इसके अलावा पांच या इससे ज्यादा टीमों वाले टूर्नामेंट में 5 बार फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़े है, जिसमें से 3 बार भारत को हार मिली।

एशिया कप 2025 में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार भिड़ंत हो चुकी है। ग्रुप-स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी, जबकि सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।