11 जनवरी से नई ऑपरेशनल टाइमिंग, दोपहर तक चलेगी मेट्रो सेवा

इंदौर मेट्रो रेल के गांधी नगर से मालवीय नगर (रेडिसन स्क्वायर) चौराहा तक फैले संपूर्ण प्राथमिकता कॉरिडोर पर निर्माण कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए परीक्षण और कमीशनिंग की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। इस कॉरिडोर में शामिल सभी 16 मेट्रो स्टेशनों पर कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और एकीकृत परीक्षण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

पूरे कॉरिडोर पर सफल ट्रायल रन

मालवीय नगर चौराहा मेट्रो स्टेशन तक पूरे प्राथमिकता कॉरिडोर में ट्रायल रन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिस खंड पर मेट्रो सेवा संचालित है, उसके साथ-साथ अब पूरे 16 स्टेशनों वाले कॉरिडोर पर व्यापक स्तर पर परीक्षण की आवश्यकता है, ताकि तकनीकी मानकों और सुरक्षा से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं सुनिश्चित की जा सकें।

परिचालन समय-सारणी में किया गया आंशिक बदलाव

इन अहम परीक्षण और कमीशनिंग कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने मेट्रो की परिचालन समय-सारणी में आंशिक संशोधन का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य यह है कि तकनीकी कार्य बिना किसी रुकावट के पूरे किए जा सकें और मेट्रो सेवाओं के विस्तार की प्रक्रिया तेज़ हो।

11 जनवरी से लागू होगी नई समय-सारणी

सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत संशोधित परिचालन समय-सारणी शुक्रवार, 11 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। नई व्यवस्था के अनुसार मेट्रो सेवाएं सप्ताह के सभी दिनों, सोमवार से रविवार तक, गांधी नगर स्टेशन से अपराह्न 3 बजे तक और सुपर कॉरिडोर-03 स्टेशन से अपराह्न 3:25 बजे तक संचालित की जाएंगी।

जनता के लिए जल्द उपलब्ध होगी पूरी मेट्रो सेवा

MPMRCL का कहना है कि यह कदम पूरे प्राथमिकता कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाओं को आम जनता के लिए जल्द से जल्द शुरू करने की दिशा में उठाया गया है। इंदौर मेट्रो का लक्ष्य शहर के प्रमुख इलाकों को जोड़ते हुए नागरिकों को सुरक्षित, सुविधाजनक और विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करना है। परीक्षण कार्यों के पूरा होते ही पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन की दिशा में अगला कदम उठाया जाएगा।