जम्मू-कश्मीर में मानसून और भारी वर्षा के अलर्ट के बीच कश्मीर में गर्मी का पारा नई ऊंचाई को छू रहा है। कश्मीर के अधिकतर इलाके जम्मू से ज़्यादा तप रहे हैं। श्रीनगर में अधिकतम तापमान जम्मू के 33 डिग्री को पीछे छोड़ते हुए 35.7 डिग्री सेल्सियस पर चढ़ गया।
इस सीजन में श्रीनगर का यह सबसे ज़्यादा तापमान है ही, साथ ही बीते 25 सालों में यह सबसे ज़्यादा तापमान है। इसके पहले 9 जुलाई, 1999 को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री पर पहुंचा था।
सभी क्षेत्र जम्मू से अधिक गर्म
श्रीनगर ही नहीं, काजीगुंड, पहलगाम, सोनमर्ग और कुलगाम को छोड़कर कश्मीर के लगभग सभी इलाके जम्मू से ज़्यादा गर्म रहे। बता दें कि जुलाई महीने में कश्मीर के ज़्यादातर इलाकों का तापमान सामान्यता 22-25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा करता था, लेकिन इस बार 30 डिग्री के पार चला जाना असामान्य है और इसकी वजह ग्लोबल वार्मिंग का असर है।