Video: विदेशी सिंगर ने अपने अंदाज में गाया Saiyaara गाना, पहली ही लाइन सुनकर लोग हुए इमोशनल

Videshi Girl Singing Saiyaara Song: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल सॉन्ग इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। भारत में तो यह गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है, लेकिन अब इसका जादू विदेशों में भी छा गया है। इस गाने को अब एक विदेशी सिंगर ने अपने खास अंदाज में गाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह वीडियो अब हर जगह शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

कौन हैं ये विदेशी सिंगर?
इस खूबसूरत वर्जन को गाया है एम्मा हीस्टर्स (Emma Heesters) ने, जो एक पॉप्युलर विदेशी सिंगर और यूट्यूबर हैं। एम्मा ने गाने की शुरुआत हिंदी में बड़ी खूबसूरती से की, फिर उसी धुन पर अंग्रेजी में बाकी की लाइनें गाईं। उनका उच्चारण थोड़ा अलग जरूर है, लेकिन भावनाएं और गायकी में उनका समर्पण साफ नजर आता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Emma Heesters (@emmaheesters)

वीडियो हो रहा वायरल
एम्मा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @emmaheesters पर शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
यूजर्स उनके इस वर्जन को बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में तारीफों की बाढ़ आ गई है।

भारतीय गानों की दीवानी हैं एम्मा
यह पहली बार नहीं है जब एम्मा ने कोई हिंदी गाना गाया हो। इससे पहले भी वह कई बॉलीवुड गानों को अपने स्टाइल में पेश कर चुकी हैं। उनका ये नया वीडियो दिखाता है कि भारतीय म्यूजिक अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं, बल्कि दुनियाभर में धड़कने लगा है।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल सॉन्ग इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। भारत में तो यह गाना हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है, लेकिन अब इसका जादू विदेशों में भी छा गया है। इस गाने को अब एक विदेशी सिंगर ने अपने खास अंदाज में गाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह वीडियो अब हर जगह शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

कौन हैं ये विदेशी सिंगर?
इस खूबसूरत वर्जन को गाया है एम्मा हीस्टर्स (Emma Heesters) ने, जो एक पॉप्युलर विदेशी सिंगर और यूट्यूबर हैं। एम्मा ने गाने की शुरुआत हिंदी में बड़ी खूबसूरती से की, फिर उसी धुन पर अंग्रेजी में बाकी की लाइनें गाईं। उनका उच्चारण थोड़ा अलग जरूर है, लेकिन भावनाएं और गायकी में उनका समर्पण साफ नजर आता है।

वीडियो हो रहा वायरल
एम्मा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @emmaheesters पर शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
यूजर्स उनके इस वर्जन को बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में तारीफों की बाढ़ आ गई है।

भारतीय गानों की दीवानी हैं एम्मा
यह पहली बार नहीं है जब एम्मा ने कोई हिंदी गाना गाया हो। इससे पहले भी वह कई बॉलीवुड गानों को अपने स्टाइल में पेश कर चुकी हैं। उनका ये नया वीडियो दिखाता है कि भारतीय म्यूजिक अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं, बल्कि दुनियाभर में धड़कने लगा है।