जयपुर में विदेशी महिला से की धोखाधड़ी, 300 रुपये के फर्जी गहने बताकर ठग लिए छह करोड़

राजस्थान के जयपुर में एक विदेशी महिला से सुनार ने धोखाधड़ी की। यहां के ज्वेलर पिता-पुत्र ने एक विदेशी महिला से छह करोड़ की धोखाधड़ी की और फरार हो गए। दरअसल जयपुर का जेम्स एंड ज्वेलरी के लिए पूरी दुनिया में नाम है और यहां दुनिया के कोने कोने से लोग ज्वेलरी लेने आते हैं।

नकली गहनों की ऐसे खुली पोल

ज्वेलरी लेने की चाहत में अमेरिका से आई एक कारोबारी विदेशी महिला चेरिश जयपुर गई थी और एक ज्वेलर की दुकान से उसने गहने भी ख़रीदे। लेकिन शातिर पिता-पुत्र ने मात्र 300 रुपये की ज्वेलरी को छह करोड़ में का बताकर उसे बेच दिया। नकली गहनों का खुलासा तब हुआ जब विदेशी महिला ने इस साल अप्रैल में अमेरिका में एक प्रदर्शनी में अपने गहने लगाए तब गहनों की जांच हुई तो पता चला यह तो नकली है।

ठगी करने वाले पिता-पुत्र फरार

ठगी की शिकार हुई अमेरिका की चेरिश ने माणक चौक थाने में एफआईआर करवाई। हालांकि पुलिस ज्वेलर की दुकान पर गई तो पता चला कि पिता-पुत्र फरार हो गए हैं। वहीं, फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले आरोपी नंदकिशोर को माणक चौक पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।

जयपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

चेरिश ने भारत आकर दुकान के मालिक गौरव सोनी से पूछताछ की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब दुकान के मालिक ने आरोपों से इनकार किया, तो उसने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई और अमेरिकी दूतावास से भी मदद ली। जयपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और आरोपी गौरव और उसके पिता राजेंद्र सोनी की तलाश भी कर रही है।